Success Story: आधुनिक तकनीकों से कर रहे फलों की खेती, बिहार के किसान सुधांशु अन्य किसानों के लिए बने मिसाल

बिहार के किसान सुधांशु कुमार आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से फलों की सफल खेती कर रहे हैं. इसके साथ ही वे अपने आसपास के अन्य किसानों को भी व्यावसायिक खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 23 Sep, 2025 | 01:48 PM

Bihar News: कहते हैं कि अगर सच्चे मन और लगन से किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार के समस्तीपुर जिले के प्रगतिशील किसान सुधांशु कुमार ने जो कि पारंपरिक फलों के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. दो बार सिविल सेवा की परीक्षा देने के बाद भी सफल न होने वाले सुधांशु कुमार आज खेती से सालाना करोड़ों में कमाई कर रहे हैं और उनकी यही सफलता अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गई है.

पिता का सपना पूरा करने गए दिल्ली

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले किसान सुधांशु कुमार अपने पिता का सपना पूरा करने दिल्ली गए. वहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) किया और उसके बाद सिविल सेवा (Administrative Service)की तैयारी में जुट गए. सुधांशु कुमार ने दो बार सिविल सेवा की प्रिलिम पेपर तो पास किया लेकिन मेन पेपर पास नहीं कर पाए. सिविल सेवा में असफलता पाने के बाद सुधांशु अपने घर लौट आए और यहां से उन्होंने अपना रास्ता बदलकर खेती-किसानी के रास्ते को चुन लिया.

150 एकड़ में कर रहे खेती

बिहार कृषि विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, सुधांशु कुमार कुल 150 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं. जिसमें से 125 एकड़ जमीन पर वे केवल फलों की खेती करते हैं. बता दें कि, सुधांशु अपने खेतों में आम,केला, लीची, मौसमी अमरूद, नींबू समेत आधुनिक और महंगे फल जैसे स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की भी खेती कर रहे हैं. सुधांशु के बाग में उगाए गए ड्रैगन फ्रूट की मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. सुधांशु ने बताया कि वे अपनी 25 एकड़ जमीन पर केले की जी-9 किस्म की खेती कर रहे हैं.

25 एकड़ में सुधांशु कुमार कर रहे केले की खेती (Photo Credit- Bihar Krishi Vibhag)

5 करोड़ का टर्नओवर करने का लक्ष्य

समस्तीपुर के प्रगतिशील किसान सुधांशु कुमार खेती से सालाना 3 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं और आने वाले 3 सालों में उन्होंने खेती से सालाना 5 करोड़ टर्नओवर करने का लक्ष्य तय किया है. सुधांशु कुमार का मानना है कि किसानों को उनकी उपज से 6 गुना फायदा मिल सकता है अगर किसानों और बाजार के बीच बिचौलिए न हो तो. उनका मानना है कि किसानों को उपज की कम कीमत मिलने का कारण उनके और बाजार के बीज के बिचौलिए हैं.

आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से कर रहे ड्रैगन फ्रूट की खेती- (Photo Credit- Bihar Krishi Vibhag)

व्यावसायिक खेती के लिए दे रहे बढ़ावा

सुधांशु कुमार खुद तो फलों की खेती से अच्छी कमाई कर ही रहे हैं बल्कि वे अपने आसपास के किसानों को भी व्यावसायिक खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. खेती से करोड़ों कमाई करने की सुधांशु कुमार की सफलता की कहानी आज अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गई है.

Published: 23 Sep, 2025 | 11:04 AM

Topics: