जेड प्लांट में डाल दें एक चम्मच ये पाउडर! न पत्ते होंगे पीले, न रुकेगी ग्रोथ

जेड प्लांट को फेंगशुई में “मनी ट्री” भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा, सौभाग्य और समृद्धि लाता है. इसकी मोटी और चमकीली पत्तियां धन और स्थिरता का प्रतीक हैं. अगर यह पौधा स्वस्थ और हरा-भरा रहता है, तो यह घर में सुख-समृद्धि के बढ़ने का संकेत देता है.

नई दिल्ली | Published: 8 Nov, 2025 | 12:33 PM

Gardening Tips: अगर आप अपने घर या ऑफिस में हरियाली लाने के लिए पौधे लगाना पसंद करते हैं, तो जेड प्लांट (Jade Plant) आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है. यह पौधा न सिर्फ खूबसूरत दिखता है, बल्कि वास्तु और फेंगशुई के अनुसार यह धन और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कुछ समय बाद इसकी ग्रोथ रुक जाती है, पत्ते पीले पड़ने लगते हैं या पौधा मुरझाने लगता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका जेड प्लांट हमेशा ताजगी से भरा रहे और तेजी से बढ़े, तो बस आपको अपनी रसोई में मौजूद एक चीज का इस्तेमाल करना है कॉफी पाउडर.

कॉफी पाउडर बनेगा जेड प्लांट का ग्रोथ बूस्टर

कॉफी पाउडर सिर्फ सुबह की थकान मिटाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपके पौधों के लिए एक प्राकृतिक खाद (Natural Fertilizer) की तरह काम करता है. इसमें मौजूद नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पौधे की सेहत को भीतर से मजबूत बनाते हैं.

नाइट्रोजन पौधे की पत्तियों को गहरा हरा बनाता है, फॉस्फोरस जड़ों और फूलों के विकास में मदद करता है, जबकि पोटैशियम पौधे की समग्र वृद्धि को बढ़ावा देता है.

कॉफी पाउडर मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार करता है. यह मिट्टी को भुरभुरा और नमी-संरक्षक बनाता है, जिससे जड़ों को अधिक ऑक्सीजन और पोषक तत्व आसानी से मिलते हैं. इसके साथ ही यह मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीटों और फफूंद को भी दूर रखने में मदद करता है.

कैसे करें कॉफी पाउडर का सही इस्तेमाल

जेड प्लांट में कॉफी पाउडर का उपयोग करना बेहद आसान है. इसके लिए किसी खास उपकरण या रासायनिक खाद की जरूरत नहीं पड़ती.

एक लीटर पानी में एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं और इस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें. अब इस मिश्रण को जेड प्लांट की मिट्टी और पत्तियों पर हल्के से छिड़कें. यह पौधे को आवश्यक पोषक तत्व देगा और उसकी ग्रोथ को प्राकृतिक रूप से बढ़ाएगा.

ध्यान रखें, यह प्रक्रिया महीने में सिर्फ एक बार करें. कॉफी पाउडर का अत्यधिक उपयोग मिट्टी के पीएच स्तर को प्रभावित कर सकता है, जिससे पौधे को नुकसान पहुंच सकता है.

कॉफी का असर – दिखेगा कुछ ही हफ्तों में

कॉफी पाउडर का असर कुछ ही हफ्तों में दिखाई देने लगता है. पत्तियां पहले से ज्यादा चमकदार, मोटी और गहरी हरी हो जाती हैं. पौधे की नई टहनियां तेजी से निकलने लगती हैं और उसका आकार भी भरपूर दिखने लगता है. कई लोग बताते हैं कि नियमित कॉफी ट्रीटमेंट से उनका जेड प्लांट पहले की तुलना में तीन गुना तेजी से बढ़ा.

क्यों है खास जेड प्लांट

जेड प्लांट को फेंगशुई में “मनी ट्री” भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा, सौभाग्य और समृद्धि लाता है. इसकी मोटी और चमकीली पत्तियां धन और स्थिरता का प्रतीक हैं. अगर यह पौधा स्वस्थ और हरा-भरा रहता है, तो यह घर में सुख-समृद्धि के बढ़ने का संकेत देता है.

Topics: