किसानों की मेहनत पर भारी पड़ रही अमरबेल, जानिए कैसे पाएं छुटकारा

जब अमरबेल किसी पेड़ या पौधे को जकड़ लेती है, तो वह उसके तनों से पोषण चूसने लगती है. इससे पौधा धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है.

नई दिल्ली | Published: 17 May, 2025 | 04:00 PM

खेती करने वाले किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती केवल मौसम या जानवर नहीं होते, बल्कि कुछ ऐसे छिपे दुश्मन भी होते हैं, जो बिना आवाज के फसल को चौपट कर देते हैं. इन्हीं में से एक है अमरबेल, जिसे गांवों में लोग कसकसिया या आकाश बेल के नाम से भी जानते हैं. यह कोई आम बेल नहीं, बल्कि एक परजीवी पौधा है जो खुद तो कुछ उगाता नहीं, लेकिन दूसरे पौधों से उनका जीवनरस खींचकर उन्हें खत्म कर देता है.

कैसी होती है अमरबेल?

अमरबेल देखने में पीली या हल्की हरी रंग की पतली लिपटी हुई बेल होती है. इसकी कोई जड़ नहीं होती, यह पेड़ों की टहनियों पर चिपककर ही पनपती है. यह बेल इतनी तेजी से फैलती है कि थोड़े ही समय में पूरे खेत या बाग को अपनी चपेट में ले लेती है.

कैसे नुकसान पहुंचाती है अमरबेल?

जब अमरबेल किसी पेड़ या पौधे को जकड़ लेती है, तो वह उसके तनों से पोषण चूसने लगती है. इससे पौधा धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है. इतना ही नहीं, यह बेल पौधों की पत्तियों को भी ढक लेती है, जिससे सूरज की रोशनी नहीं मिलती और फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया रुक जाती है. परिणामस्वरूप, पौधा न तो अपना खाना बना पाता है और न ही जीवित रह पाता है. अगर समय रहते इससे छुटकारा न पाया जाए, तो यह पूरी फसल को बर्बाद कर सकती है.

अमरबेल से छुटकारा पाने के उपाय:

किसानों के लिए राहत की बात यह है कि अमरबेल से छुटकारा पाया जा सकता है, वो भी कुछ आसान और प्राकृतिक तरीकों से.

1. समय रहते पहचान जरूरी

जैसे ही अमरबेल खेत या बाग में दिखे, उसे हाथों से निकाल देना चाहिए. ध्यान रखें कि इसे केवल ऊपर से हटाने की बजाय जड़ से खत्म करें, वरना यह दोबारा पनप सकती है.

2. प्रभावित शाखाएं काटें

अगर बेल ज्यादा फैल चुकी हो, तो जिन टहनियों या शाखाओं पर यह फैली हो, उन्हें पूरी तरह काटकर हटा दें. इससे बाकी पौधा बच सकता है.

3. रासायनिक नियंत्रण

विशेष परिस्थिति में, किसान 2,4-D जैसे हर्बीसाइड का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी बरतें ताकि अन्य फसलें या पौधे प्रभावित न हों.

4. फसल चक्र अपनाएं

हर साल एक ही तरह की फसल उगाने से अमरबेल को पनपने का मौका मिलता है. इसलिए फसल चक्र बदलते रहें, इससे इस बेल का विस्तार रुक सकता है.

5. हटाई गई बेल को नष्ट करें

एक बड़ी गलती जो अक्सर होती है, वह यह है कि हटाई गई अमरबेल को खेत के किनारे छोड़ दिया जाता है. इससे यह फिर से फैल सकती है. इसलिए अमरबेल को हटाने के बाद उसे जला दें या सुरक्षित ढंग से नष्ट करें.