करेले की खेती जायद और खरीफ दोनों ही मौसमों में की जाती है. किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं. करेले की खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.प्रति एकड़ 80 से 120 क्विंटल उत्पादन के साथ किसान करीब 5 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन किसानों के लिए जरूरी है कि वे करेले की सही किस्म का चुनाव करें. करेले की ऐसी ही एक किस्म है हिरकानी जो कि अच्छी पैदावार देती है. बात कर लेते हैं इस किस्म की और कहां से इसके बीज आसानी से कम दामों में खरीदे जा सकते हैं.
यहां से सस्ते दामों में खरीदें बीज
खेती और मुनाफे के लिहाज से करेले की ये किस्म बेहद ही अच्छी है. किसान इसकी खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं. सरकार की तरफ से किसानों को खेती के लिए बीज सस्ते दामों में उपलब्ध कराए जाते हैं . ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन करेले की इस किस्म के बीज कम दामों में दे रहा है. किसान इस साइट से हिरकानी के 10 ग्राम के बीज का पैकेट मात्र 31 रुपये में खरीद सकते है. जबकि खुले बाजार में इसकी कीमत करीब 55 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है. किसान चाहें तो https://www.mystore.in/ पर जाकर इन बीजों को ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं.

Kerala variety ‘Hirkani’ seeds
करेले की इस किस्म की खासियत
करेली की किस्म ‘हिरकानी’ लगभग देश के सभी राज्यों में उगाई जाती है. इसके पौधों की लंबाई करीब 1.20 मीटर तक होती है. यह एक जल्दी पकने वाली किस्म है. करेले की इस किस्म की खेती फरवरी से जून महीने के बीच की जा सकती है. इसके फल बड़े और गूदेदार होते हैं. बता दें कि करेले की मांग बाजार में हमेशा बनील रहती है. ऐसे में करेले की यह किस्म अच्छी पैदावार देती है. जिससे खेती से किसानों को काफी फायदा होगा
140 क्विंटल तक होती है पैदावार
करेले की किस्म ‘हिरकानी’ बंपर पैदावार देने वाली किस्म है. इसकी प्रति एकड़ फसल से करीब 140 क्विंचल पैदावार होती है. इसकी फसल लगभग 180 दिनों में पककर तैयार होती है. हांलांकि इस किस्म में 55 से 60 दिनों में ही फसल देने लगती है. इसकी खेती से किसान 2 से 2.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.