नारियल एक बहुत ही उपयोगी और लोकप्रिय उष्णकटिबंधीय फल है. इसका स्वाद तो शानदार होता ही है, साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है और इसके कई तरह के उपयोग होते हैं. लेकिन नारियल की खेती करने वाले किसानों को एक आम समस्या का सामना करना पड़ता है – बटन झड़ना. कई बार नारियल के छोटे फल (जिसे “बटन” कहते हैं) पेड़ से गिर जाते हैं और पक नहीं पाते. इस समस्या को बटन झड़ना कहते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इसे रोकने के आसान तरीके कौन-कौन से हैं.
बटन झड़ने के कारण:
1. किस्म की समस्या: कुछ नारियल की किस्में होती हैं जिनमें बटन जल्दी गिरने की आदत होती है. इसलिए अच्छी किस्म का चुनाव करना जरूरी है.
2. मौसम का असर: अगर मौसम बहुत गर्म हो, हवा तेज चले, बारिश कम हो या नमी कम हो, तो पेड़ को तनाव होता है और बटन गिरने लगते हैं. तूफान या तेज हवा भी नारियल को गिरा सकती है.
बटन झड़ने से बचाने के आसान उपाय:
सही तरीके से पौध लगाना और खाद देना
नारियल को ऐसी मिट्टी में लगाएं जिसमें पानी आसानी से निकल जाए. पेड़ के बीच थोड़ी दूरी रखें ताकि हवा आसानी से घूम सके. इसके साथ ही समय-समय पर जैविक खाद और जरूरी पोषक तत्व दें जिससे पेड़ मजबूत बने.
पानी का ध्यान रखें
नारियल के पेड़ को समय पर और बराबर मात्रा में पानी देते रहें. खासकर गर्मी और तेज हवा के समय पेड़ को पानी की जरूरत ज्यादा होती है. मिट्टी में हल्की नमी बनी रहे, इसका ध्यान रखें.
कीड़े और बीमारियों से बचाव
पेड़ की जांच करते रहें कि कहीं कोई कीड़ा या बीमारी तो नहीं लग रही. अगर दिखे तो तुरंत दवा का छिड़काव करें. साथ ही बीमार पत्ते या फल हटा दें ताकि बाकी पेड़ सुरक्षित रहे.
पेड़ की सफाई और देखभाल
सूखे, टूटे या सड़े हुए पत्तों और फलों को काटकर हटा दें. इससे पेड़ की ताकत अच्छे फलों पर लगेगी और बटन कम गिरेंगे. इससे पेड़ में हवा और धूप भी ठीक से जाएगी, जो उसे स्वस्थ रखेगी.