दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार में भी हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए नया अलर्ट जारी किया है. खासकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा पूर्वी-मध्य भारत और दक्षिण भारत के उत्तरी हिस्सों में भी 13 से 16 अगस्त के बीच बारिश में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.

नई दिल्ली | Published: 11 Aug, 2025 | 07:03 AM

देशभर में इस वक्त मॉनसून का असर तेजी से देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है. कई जगहों पर तो बारिश इतनी ज्यादा हो गई है कि बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए नया अलर्ट जारी किया है. खासकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा पूर्वी-मध्य भारत और दक्षिण भारत के उत्तरी हिस्सों में भी 13 से 16 अगस्त के बीच बारिश में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आने वाले दिनों में आपके शहर और राज्य में मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR

दिल्ली में पिछले दो दिन की बारिश के बाद आज धूप खिली है, लेकिन राहत ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 और 12 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. तापमान 29 डिग्री अधिकतम और 24 डिग्री न्यूनतम रहने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में आज भी हल्की से भारी बारिश हुई है. हालांकि, अगले दो दिनों तक कई हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है. फिर 13 और 14 अगस्त को पूर्वी यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी यूपी के मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा और बरेली में 13 से 15 अगस्त के बीच बारिश हो सकती है.

बिहार और पूर्वी भारत

बिहार में 11 से 13 अगस्त के बीच कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. ओडिशा में 12 से 14 अगस्त और पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 11-12 अगस्त को बारिश तेज रहने के साथ, बिजली गिरने की संभावना है.

उत्तराखंड

पहाड़ी इलाकों में पहले से ही बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यात्रियों और स्थानीय लोगों को फिसलन भरी जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में अगले चार दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. नदियों-नालों के किनारे सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

पंजाब और हरियाणा

पंजाब में 11 अगस्त को बारिश हो सकती है, फिर 12-13 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा. लेकिन 14-15 अगस्त को फिर से बारिश लौट सकती है. हरियाणा में भी ऐसा ही मौसम पैटर्न देखने को मिलेगा.

मछुआरों के लिए चेतावनी

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में समुद्र उग्र रहने का अनुमान है. इन इलाकों में मछली पकड़ने पर रोक लगाने की सलाह दी गई है, ताकि किसी तरह का खतरा न हो.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त के मध्य तक देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे किसानों और जलस्तर दोनों को फायदा होगा, लेकिन साथ ही बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याओं से सतर्क रहना जरूरी है.