महाराष्ट्र में फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा, कृषि मंत्री ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा

नासिक जिले में हाल की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 2500 हेक्टेयर में प्याज, आम और सब्जियों सहित कई फसलें प्रभावित हुई हैं. 10,000 से ज्यादा किसान इससे प्रभावित हुए.

नोएडा | Updated On: 12 May, 2025 | 04:38 PM

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने रविवार दोपहर को नासिक जिले के सिन्नर तालुका के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने सिन्नर के पंधुर्ली गांव में जाकर हाल ही में हुई बारिश से फसलों और सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लिया. मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द से जल्द राहत के उपाय करेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से हुई फसल क्षति का तुरंत पंचनामा किया जाए और उसकी रिपोर्ट जल्द सौंपें. दौरे के दौरान मंत्री ने उन किसानों से भी मुलाकात की जिन्हें भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से तुरंत मदद की मांग की. इस दौरे में कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने जिले के करीब 2,500 हेक्टेयर में फैली फसलों और बागानों को नुकसान पहुंचाया है. सबसे ज्यादा असर चांदवड, कलवन, सुरगाणा, सिन्नर, इगतपुरी, निफाड़, मालेगांव और सटाना तालुकों में देखने को मिला. बारिश से खासतौर पर प्याज, सब्जियों और आम के बागों को नुकसान हुआ है. राज्य कृषि विभाग की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 6 मई से अब तक हुई इस बेमौसम बारिश ने नौ तालुकों के 350 से ज्यादा गांवों में फसलों और बागानों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे 10,000 से ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं.

1000 हेक्टेयर में प्याज की फसल बर्बाद

नासिक जिले में हाल की बेमौसम बारिश से 1,000 हेक्टेयर में प्याज की फसल, 486 हेक्टेयर में आम के बाग, 278 हेक्टेयर में सब्जियां और कई अन्य फसलें खराब हो गईं. रविवार दोपहर को राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने सिन्नर तालुका के बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने पंधुर्ली गांव में जाकर फसलों और सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लिया. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल नुकसान का पंचनामा तुरंत करें और रिपोर्ट जल्द सौंपें. इस दौरान उन्होंने उन किसानों से मुलाकात भी की, जिन्हें भारी नुकसान हुआ है.

बारिश से करीब 10,000 किसान प्रभावित

बारिश और ओलों से सबसे ज्यादा प्याज, सब्जियों और आम के बागों को नुकसान पहुंचा है. राज्य कृषि विभाग की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 6 मई से अब तक 9 तालुकों के 350 से ज्यादा गांवों में करीब 10,000 किसान प्रभावित हुए हैं. फसल नुकसान का आंकड़ा इस प्रकार है . प्याज: 1,000 हेक्टेयर, आम के बाग 486 हेक्टेयर, सब्जियां 278 हेक्टेयर और अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं.

Published: 12 May, 2025 | 03:59 PM