छत्तीसगढ़ में 18 हजार क्विंटल अवैध धान जब्त, प्रशानस ऐसे लोगों पर कर रही सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी जारी है. अब तक 1 लाख 25 हजार मैट्रिक टन धान खरीदा गया. प्रशासन ने अवैध धान जप्त किया, राइस मिलें सील कीं और बिचौलियों पर कार्रवाई की. जिले में 18 हजार क्विंटल अवैध धान और 11 वाहन जप्त किए गए.

नोएडा | Published: 6 Dec, 2025 | 02:46 PM

Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में धान खरीदी का दौर जारी है. इसके साथ ही जिले में अवैध धान परिवहन और बिक्री भी जारी हैं. जिले में धान खरीदी का आंकड़ा एक लाख मैट्रिक टन पार हो चुका है. वहीं, दूसरी ओर धान खरीदी केंद्र में लाए गए अवैध धान बड़ी मात्रा में जप्त भी किए गए हैं. एक राइस मिल को प्रशासन ने सील भी किया है. ऐसे  जिले में 15 नवम्बर से धान की खरीदी हो रही है. अब तक लगभग 25 हजार किसानों से 1 लाख 25 हजार मैट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है.

वहीं, बिचौलिए भी अवैध धान की तस्करी से किसानों को नुकसान  पहुंचा रहे हैं. कहा जा रहा है कि मेंढ़ा ग्राम में स्थित लक्ष्मी राइस मिल को अवैध धान मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद जांच के लिए सील किया गया है. साथ ही राजनांदगांव शहर के बसंतपुर स्थित चाचा पोहा मिल और ग्राम रिवगाहन स्थित अमन इंडस्ट्री में भी प्रशासन द्वारा छापे मार कार्रवाई की गई है. चाचा पोहा मिल से 401 कट्टा धान और अमन इंडस्ट्री से 150 कट्टा धान जप्त किया गया है.

जिला खाद्य अधिकारी रविंद सोनी ने कहा कि जिन कोचियों और बिचौलियों  द्वारा किसानों को प्रलोभन दे कर उनके नाम पर अवैध धान खपाने की कोशिश की जा रही है, उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. अब तक जिले में 150 से अधिक प्रकरण में 18 हजार क्विंटल से अधिक अवैध धान जप्त किया गया है. साथ ही अवैध धान के परिवहन में लिप्त 11 वाहन भी जप्त किए गए हैं.

अवैध धान की बिक्री पर सख्त कार्रवाई

साथ ही समितियां में भी अवैध धान की जांच की जा रही है. इसी क्रम में घुमका धान खरीदी केंद्र से 1300 कट्टा अधिक धान पाए जाने का मामला सामने आने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यानी प्रशासन अवैध धान की बिक्री को रोकने के लिए पूरी सख्ती के साथ निपट रही है.

27 हजार से अधिक किसानों ने बेचा एमएसपी पर धान

वहीं, बलौदाबाजार जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है. इसी बीच अवैध धान परिवहन  पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा है कि जिले में 166 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान खरीदी की जा रही है. 15 नवंबर से शुरू हुई इस खरीदी में अब तक 27 हजार से अधिक किसानों ने अपना धान बेचा है और कुल 1 लाख 25 हजार टन से ज्यादा धान छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीदा है.

 

Topics: