शिवराज सिंह चौहान ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी, कहा- भारत विकसित तभी बनेगा जब गांव विकसित होंगे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हणोल गांव में अमृत सरोवर, खेल मैदान, विवाह और कार्यक्रमों के लिए भवन, पानी संरक्षण और स्वच्छता जैसे विकास कार्य सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि गांव की सजावट सरकारी पैसों से नहीं, बल्कि लोगों ने अपनी परंपरा के अनुसार अपने घरों के आगे तोरण और रंगोली बनाकर की है.
Gujarat News: केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जनवरी यानी मंगलवार को गुजरात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भावनगर जिले के पालीताणा तालुका स्थित हणोल गांव में आयोजित ‘आत्मनिर्भर हणोल महोत्सव-2026′ में हिस्सा लिया. मंच से सबंधोति करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हणोल गांव आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यहां आकर आज मन बेहद प्रसन्न और आत्मा आनंदित है. मैं मनसुख भाई और गांव की समिति का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे आमंत्रित किया. यह एक आदर्श गांव है, जहां जाति, धर्म या पूजा-पद्धति से ऊपर उठकर पूरे गांव में अद्भुत एकता देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि भारत विकसित तभी बनेगा जब गांव विकसित होंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हणोल गांव में अमृत सरोवर, खेल मैदान, विवाह और कार्यक्रमों के लिए भवन, पानी संरक्षण और स्वच्छता जैसे विकास कार्य सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि गांव की सजावट सरकारी पैसों से नहीं, बल्कि लोगों ने अपनी परंपरा के अनुसार अपने घरों के आगे तोरण और रंगोली बनाकर की है. कृषि मंत्री ने कहा कि गांव की बेटियां ज्वारे लेकर यात्रा निकाल रही हैं, जिसमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी पूरे उत्साह के साथ शामिल हैं. यहां पंचायत में चुनाव भी आपसी सहमति से होते हैं. अमृत सरोवर के आसपास लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने वाले खुद 1200 रुपये देते हैं, ताकि पेड़ सुरक्षित और संरक्षित रहें. यही हणोल को एक सच्चा आदर्श गांव बनाता है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
हणोल गांव को रोल मॉडल बनाकर पेश किया जाए
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश विकसित भारत तभी बन पाएगा जब गांव भी विकसित हो जाएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हणोल गांव को रोल मॉडल बनाकर पूरे देश में पेश किया जाना चाहिए. दूसरे गांव के लोगों को भी हणोल गांव से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हणोल गांव में शहर से भी अच्छी और बेहतरीन सुविधाएं हैं. यहां का तालाब जितना सुन्दर है, उतना ही स्वच्छ पानी भी है.
शिवराज सिंह चौहान ने मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं
साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने किसानों, ग्रामीणों और देशवासियों को मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि ये पर्व हमारी समृद्ध कृषि परंपरा, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और मेहनती किसानों के सम्मान का प्रतीक हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये त्यौहार देशभर में खुशी और उत्साह के साथ मनाए जाते हैं और एकता, भाईचारे व सहयोग का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि कृषि और ग्रामीण जीवन से जुड़े ये पर्व हमें मेहनत, संतुलन और साझा खुशहाली की सीख देते हैं. उन्होंने कामना की कि ये पर्व किसानों और ग्रामीणों के जीवन में समृद्धि लाएं और सभी नागरिकों के लिए सुख, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य का रास्ता खोलें.