गन्ने के साथ सरसों की खेती से दोगुनी कमाई करेंगे यूपी के किसान, मुफ्त बीज दे रही सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को कम लागत में ज्यादा फायदा दिलाने के लिए बीज देने की पहल शुरू की है. सहफसली योजना के तहत एक ही खेत में दो फसलों को उगाकर न केवल किसान जमीन और संसाधनों का सही इस्तेमाल करेंगे बल्कि अपनी कमाई को भी दोगुना कर सकेंगे जिससे उन्हें दोहरा फायदा मिलेगा.

नोएडा | Published: 16 Oct, 2025 | 02:26 PM

Uttar Pradesh News: रबी सीजन की शुरुआत होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को तिलहनी फसलों की खेती के लिए बढ़ावा देने लग गई है. ताकि तेल खाद्यान्न पर दूसरे देशों की निर्भरता को कम किया जा सके और प्रदेश में तिलहनी उत्पादन को बढ़ाया जा सके. इसके लिए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में किसानों को सरसों के बीज फ्री में दिए जा रहे हैं. खास बात ये है कि तिलहनी फसलों की खेती के साथ-साथ प्रदेश में गन्ने के साथ सरसों की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा और इसके लिए भी किसानों को बीज फ्री में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

3 तरह से होगा बीजों का वितरण

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की निशुल्क बीज उपलब्ध कराने वाली योजना के तहत किसानों को तीन तरह से सरसों का मुफ्त बीज दिया जा रहा है-

बीज के लिए ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, अगर आप यूपी के किसान हैं और कृषि विभाग की निशुल्क बीज योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो योजना के लिए खुद को पंजीकृत कराएंगे. पंजीकरण के लिए-

किसानों को होगा दोहरा फायदा

यूपी कृषि विभाग की इस योजना से किसानों को दोहरा फायदा होगा. गन्ने के साथ सरसों बोने से एक ही खेत से दो फसलें मिलेंगी, जिनकी उपज को बाजार में बेचकर किसान दोहरी कमाई कर सकेंगे. सरसों की खेती से तेल उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. बता दें कि, सरसों से तेल और खली दोनों मिलते हैं, जिससे किसानों की घरेलू जरूरत भी पूरी होगी और बाजार में एक्स्ट्रा आमदनी भी होगी. इसके अलावा इंटरक्रॉपिंग से मिट्टी की उर्वरता में भी सुधार आता है.

Topics: