बीते कुछ दिनों से लगातार देश के कई राज्यों से खाद बिक्री में गड़बड़ी, खाद-उर्वरक की कालाबाजारी और नकली खाद-बीज के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य सरकारें इस समस्या से जूझ रही हैं और नकली खाद-बीज विक्रेताओं पर नकेल भी कस रही हैं. इसके साथ ही किसानों से भी ये अपील की जा रही है कि वे प्रमाणित दुकानों से ही खाद-बीज की खरीद करें. नकली खाद-बीज के इस्तेमाल से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं. लेकिन अब, किसानों के इन्हीं परेशानियों को देखते हुए भारतीय कृषि विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर किसान नकली खाद बीज या कीटनाशकों से जुड़ी कोई भी जानकारी दे सकते हैं.
कृषि मंत्री की सख्त चेतावनी
देशभर के अलग-अलग हिस्सों से नकली खाद -बीज की शिकायतों के बाद केंद्रीय एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से धोखाधड़ी और नकली खाद बीज और कीटनाशक बेचने वालो को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने साफ शब्दों मे कहा हा कि किसी भी हाल में अन्नदाताओं के साथ गलत नहीं होना चाहिए और उनका नुकसान नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे ये भी कहा कि किसान की फसल का नुकसान होने से न केवल उन्हें आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा पर भी संकट खड़ा होता है. कृषि मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.
जारी किया गया टोल फ्री नंबर
किसानों की सहूलियत और उन्हें नकली खाद-बीज से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी या धोखाधड़ी होने की स्थिति में किसान इस टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं. इससे किसानों को भी नकली खाद-बीज और फर्जीवाड़े से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि, किसान इस नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

शिकायत के लिए जारी किया गया टोल फ्री नंबर (Photo Credit)
खाद-बीज भंडारों का औचक निरीक्षण
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर राज्य सरकारें लगातार खाद-बीज विक्रताओं की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर छापेमारी कर रही हैं. खराब कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों के लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं, ताकि किसानों की फसल और भविष्य सुरक्षित रहे. ऐसे में किसी किसान से कोई नकली या घटिया खाद बेचने का प्रयास करे. ऐसी स्थिति में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है.