बत्‍तख पालन के लिए ये खास नस्ल किसानों के लिए क्‍यों है फायदेमंद, जानें

मौजूदा समय में किसान ज्‍यादा मुनाफे के लिए अब पशुपालन की तरफ भी देखने लगे हैं. बत्‍तख पालन, अब उनका फेवरिट हो चुका है. आज हम आपको बत्‍तख की एक ऐसी किस्‍म के बारे में बताते हैं जो किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है.

Kisan India
Noida | Published: 31 Mar, 2025 | 05:15 PM
1 / 9 खाकी कैंपबेल वह नस्‍ल है जो इस समय भारत के किसानों के बीच काफी पॉपुलर है. इस नस्‍ल को अंडों के उत्‍पादन की वजह से काफी पसंद किया जाता है.

खाकी कैंपबेल वह नस्‍ल है जो इस समय भारत के किसानों के बीच काफी पॉपुलर है. इस नस्‍ल को अंडों के उत्‍पादन की वजह से काफी पसंद किया जाता है.

2 / 9यह नस्ल अंडों के बेहतरीन उत्पादन के लिए जानी जाती है. साथ ही यह किसानों के लिए आय का अच्छा स्रोत बन सकता है.

यह नस्ल अंडों के बेहतरीन उत्पादन के लिए जानी जाती है. साथ ही यह किसानों के लिए आय का अच्छा स्रोत बन सकता है.

3 / 9खाकी कैंपवेल बत्तख एक साल में 250 से 350 अंडे दे सकती है और यह बाकी नस्‍लों की तुलना में कहीं ज्‍यादा है. साथ ही इस‍के अंडे मुर्गी के अंडों की तुलना में 15 से 20 ग्राम बड़े होते हैं और साथ ही कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

खाकी कैंपवेल बत्तख एक साल में 250 से 350 अंडे दे सकती है और यह बाकी नस्‍लों की तुलना में कहीं ज्‍यादा है. साथ ही इस‍के अंडे मुर्गी के अंडों की तुलना में 15 से 20 ग्राम बड़े होते हैं और साथ ही कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

4 / 9 इनकी पहचान करना भी काफी आसान है. नर बत्तख की पीठ के निचले हिस्से का रंग भूरा होता है, जबकि उसकी चोंच हरे रंग की, टांगे और पंजे गहरे संतरी रंग के होते हैं.

इनकी पहचान करना भी काफी आसान है. नर बत्तख की पीठ के निचले हिस्से का रंग भूरा होता है, जबकि उसकी चोंच हरे रंग की, टांगे और पंजे गहरे संतरी रंग के होते हैं.

5 / 9वहीं मादा बत्तख का सिर और गर्दन भूरे रंग के होते हैं  जबकि पंख खाकी रंग के होते हैं और टांगे और पंजे भूरे रंग के होते हैं.

वहीं मादा बत्तख का सिर और गर्दन भूरे रंग के होते हैं जबकि पंख खाकी रंग के होते हैं और टांगे और पंजे भूरे रंग के होते हैं.

6 / 9 नर बत्तख का वजन करीब 2.2 से 2.4 किलो जबकि मादा बत्तख 2.0 से 2.2 किलो के होते हैं.  इसलिए मांस के लिए भी इन्‍हें बेहतरीन माना जाता है.

नर बत्तख का वजन करीब 2.2 से 2.4 किलो जबकि मादा बत्तख 2.0 से 2.2 किलो के होते हैं. इसलिए मांस के लिए भी इन्‍हें बेहतरीन माना जाता है.

7 / 9बाजार में इन अंडों की कीमत 10 से 12 रुपये प्रति अंडे तक होती है और ये किसानों के लिए इनकम का अच्‍छा स्रोत बन सकते हैं.

बाजार में इन अंडों की कीमत 10 से 12 रुपये प्रति अंडे तक होती है और ये किसानों के लिए इनकम का अच्‍छा स्रोत बन सकते हैं.

8 / 9वहीं बतख की यह नस्ल काफी समझदार होती हैं और इन्हें किसी खास देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है. यह किसी भी जलवायु परिस्थितियों में आसानी से ढल जाती है.

वहीं बतख की यह नस्ल काफी समझदार होती हैं और इन्हें किसी खास देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है. यह किसी भी जलवायु परिस्थितियों में आसानी से ढल जाती है.

9 / 9यह बतख इतनी तेज होती है कि अजनबी को देख शोर मचाने लगती है जिससे फॉर्म सुरक्षित रहता है. इसी  कारण इसे 'किसानों का चौकीदार' भी कहते है.

यह बतख इतनी तेज होती है कि अजनबी को देख शोर मचाने लगती है जिससे फॉर्म सुरक्षित रहता है. इसी कारण इसे 'किसानों का चौकीदार' भी कहते है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?