मक्खियों को कहें टाटा-बाय बाय! इस देसी पानी से करें छिड़काव, असर दिखेगा तुरंत

घर में मक्खियों से निपटने के लिए बहुत सारे प्राकृतिक और सुरक्षित तरीके हैं. इनमें कुछ खास चीजें जैसे कपूर, पुदीना, नींबू, और सिरका शामिल हैं, जिनसे बनाया गया पानी छिड़कने पर मक्खियां दूर भागती हैं.

नई दिल्ली | Published: 5 Jun, 2025 | 04:57 PM

गर्मियों के मौसम में घर में मक्खियों का आना आम बात है, लेकिन ये छोटे-छोटे कीड़े खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाने के साथ- साथ घर की सफाई पर भी असर डालते हैं. अगर आप भी मक्खियों से जल्द और सुरक्षित तरीके से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम बताएंगे कुछ घरेलू और असरदार उपाय, जिनसे मक्खियां आपके घर से दूर भाग जाएंगी.

मक्खियों को भगाने का असरदार घरेलू पानी

घर में मक्खियों से निपटने के लिए बहुत सारे प्राकृतिक और सुरक्षित तरीके हैं. इनमें कुछ खास चीजें जैसे कपूर, पुदीना, नींबू, और सिरका शामिल हैं, जिनसे बनाया गया पानी छिड़कने पर मक्खियां दूर भागती हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. कपूर वाला पानी

कपूर की खुशबू मक्खियों को बिलकुल पसंद नहीं आती. आप कपूर का पाउडर लेकर एक गिलास पानी में डालें और अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों, रसोई या खाने की जगह पर छिड़कें. इससे मक्खियां दूर हो जाएंगी और घर ताजा भी महसूस होगा.

2. पुदीने का पेस्ट और पानी

पुदीने के पत्तों से मक्खियां बहुत जल्दी भाग जाती हैं. आप पुदीने के पत्तों का पेस्ट बनाएं और इसे पानी में मिलाकर पोंछा लगाएं या स्प्रे करें. इससे मक्खियों को दूर रखने में मदद मिलेगी और साथ ही घर की हवा भी ताजी हो जाएगी.

3. नींबू का पानी

नींबू के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें. फिर इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. इस मिश्रण से घर के हर हिस्से में छिड़काव करें. नींबू की खुशबू मक्खियों को आकर्षित नहीं करती और वे घर से भाग जाती हैं. इसके अलावा, आप नींबू का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. सफेद सिरका (व्हाइट विनेगर)

सिरके में मौजूद एसिड मक्खियों को दूर भगाने में बहुत कारगर होता है. आप 2-3 ढक्कन सफेद सिरका एक गिलास पानी में मिलाएं और इसे स्प्रे करें. इस मिश्रण से मक्खियां दूर भाग जाएंगी और घर में साफ-सफाई भी बनी रहेगी.

मक्खियों से जल्दी छुटकारा पाने के ये टिप्स भी मददगार

  • घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें और खाने-पीने की चीजें ढक कर रखें.
  • कूड़ेदान को रोज खाली करें ताकि बदबू न फैले.
  • खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी लगाएं.
  • घर के अंदर खट्टे फल जैसे नींबू, संतरे के छिलके रख सकते हैं जो मक्खियों को दूर रखते हैं.