Gold Rate Today: आज फिर गिरा सोने का भाव! 24 कैरेट गोल्ड ₹12,148 प्रति ग्राम, देखें आपके शहर में क्या है रेट

Gold Rate Today: आज भारत में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोना ₹12,148 प्रति ग्राम, 22 कैरेट ₹11,135 प्रति ग्राम और 18 कैरेट ₹9,111 प्रति ग्राम पर पहुंच गया है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उथल-पुथल के बाद सोने के दामों में यह मामूली गिरावट देखी गई है.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 5 Nov, 2025 | 12:55 PM

Gold Rate Today: भारत में सोने के दामों में इन दिनों फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेजी तो कभी मामूली गिरावट – निवेशकों और ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए गोल्ड मार्केट में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. आज यानी 5 नवंबर 2025 (मंगलवार) को सोने की कीमतों में फिर हल्की गिरावट दर्ज की गई है.

आज का सोने का रेट (Gold Rate Today in India)

आज भारत में 24 कैरेट सोना ₹12,148 प्रति ग्राम पर बिक रहा है, जो कल के मुकाबले ₹98 सस्ता हुआ है. 22 कैरेट सोना, जो ज्यादातर गहनों के लिए खरीदा जाता है, ₹11,135 प्रति ग्राम है. इसमें ₹90 की गिरावट आई है. वहीं, 18 कैरेट सोना ₹9,111 प्रति ग्राम चल रहा है, जो कल से ₹73 कम है.

इसका मतलब है कि सोने की कीमत में सभी कैटेगरी में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

कैरेट के हिसाब से सोने के दाम (Per Gram Gold Rate in India)

कैरेट आज का रेट (₹) कल का रेट (₹) बदलाव (₹)
24K 12,148 12,246 -98
22K 11,135 11,225 -90
18K 9,111 9,184 -73

शहरवार सोने के भाव (City-wise Gold Rate Today)

आज देशभर में सोने के दामों में मामूली गिरावट दिखी है. प्रमुख शहरों के ताज़ा रेट इस प्रकार हैं:

शहर 24K 22K 18K
चेन्नई ₹12,197 ₹11,180 ₹9,325
दिल्ली ₹12,163 ₹11,150 ₹9,126
मुंबई ₹12,148 ₹11,135 ₹9,111
कोलकाता ₹12,148 ₹11,135 ₹9,111
बेंगलुरु ₹12,148 ₹11,135 ₹9,111
पटना ₹12,153 ₹11,140 ₹9,116
जयपुर/लखनऊ/गाजियाबाद ₹12,163 ₹11,150 ₹9,126

सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव क्यों?

पिछले कुछ हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दामों में काफी तेजी और फिर गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर की शुरुआत में सोने की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई ₹1,32,770 प्रति 10 ग्राम (24K) तक पहुंच गई थी. इसके बाद वैश्विक बाजारों में सुधार के चलते इसमें थोड़ी नरमी आई.

अमेरिकी डॉलर की मजबूती, क्रूड ऑयल की कीमतें, और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिस्थितियाँ (जैसे मध्य-पूर्व तनाव) सोने की कीमतों पर बड़ा असर डालती हैं. भारत में त्योहारों के मौसम और शादी के सीजन में भी मांग बढ़ने से दामों में तेजी आती है.

किस कैरेट का सोना किसके लिए?

  • 24 कैरेट सोना: सबसे शुद्ध और महंगा सोना होता है. निवेश या गोल्ड कॉइन खरीदने वालों के लिए बेहतर.
  • 22 कैरेट सोना: इसमें थोड़ी धातुएं मिलाई जाती हैं, जिससे यह मजबूत बनता है. ज्वेलरी के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
  • 18 कैरेट सोना: इसमें गोल्ड की मात्रा कम होती है, इसलिए यह सस्ता होता है. फैशन ज्वेलरी या हल्के आभूषणों में इस्तेमाल होता है.

निवेशकों के लिए सलाह

अगर आप सोने में निवेश की सोच रहे हैं, तो आज की गिरावट एक अच्छा मौका हो सकता है. हालांकि, लंबी अवधि में निवेश करने से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल और रुपये की स्थिति पर नज़र रखना ज़रूरी है.

सोना हमेशा से भारतीयों की पहली पसंद रहा है, चाहे त्योहार हो, शादी हो या निवेश. आज के रेट में हल्की गिरावट आई है, लेकिन यह मार्केट का सामान्य उतार-चढ़ाव है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में वैश्विक हालात और रुपये की स्थिति के आधार पर सोने के भाव में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 5 Nov, 2025 | 12:55 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?