फसल नुकसान के बाद राहत की बारिश, 17 लाख किसानों के खातों में पहुंची 5,330 करोड़ रुपये की राशि

गुजरात सरकार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को अब तक करीब 5,330 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की है. यह राशि सीधे 17.92 लाख किसानों के बैंक खातों में भेजी गई है. सरकार के अनुसार यह संख्या उन किसानों की है, जिनके आवेदन की जांच पूरी हो चुकी है और जिन्हें सहायता के लिए पात्र पाया गया है.

नई दिल्ली | Published: 18 Dec, 2025 | 08:05 AM

Gujarat News: गुजरात में इस साल बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. फसल कटाई के समय अचानक हुई बारिश से हजारों गांवों में खड़ी और कटी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. ऐसे मुश्किल हालात में राज्य सरकार ने किसानों को सहारा देने के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित किया. अब सरकार ने इस राहत पैकेज के तहत हजारों करोड़ रुपये की मदद किसानों तक पहुंचानी शुरू कर दी है, जिससे प्रभावित परिवारों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

17.92 लाख किसानों तक पहुंची राहत राशि

गुजरात सरकार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को अब तक करीब 5,330 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की है. यह राशि सीधे 17.92 लाख किसानों के बैंक खातों में भेजी गई है. सरकार के अनुसार यह संख्या उन किसानों की है, जिनके आवेदन की जांच पूरी हो चुकी है और जिन्हें सहायता के लिए पात्र पाया गया है. हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में किसान ऐसे हैं, जिन्हें पूरी राशि मिलने का इंतजार है.

30 लाख से ज्यादा किसानों ने किया आवेदन

जब सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया, उसके बाद राज्यभर से किसानों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किए. करीब 30.71 लाख किसानों ने खुद को राहत के लिए पंजीकृत कराया. इनमें से अब तक 26.6 लाख किसानों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं. सरकार का कहना है कि बाकी आवेदनों की जांच प्रक्रिया जारी है और आने वाले दिनों में और किसानों को भी राहत राशि दी जाएगी.

16,500 से ज्यादा गांवों में हुआ नुकसान

राज्य में नवंबर की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश ने 16,500 से अधिक गांवों को प्रभावित किया. खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गईं और कई जगह कटाई के बाद रखा अनाज भी भीग गया. हालात को देखते हुए गुजरात सरकार ने 7 नवंबर को रिकॉर्ड 10,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया था. इससे पहले भी अगस्त और सितंबर में हुई बारिश के बाद सरकार ने करीब 947 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का ऐलान किया था.

MSP पर फसलों की खरीद से किसानों को सहारा

राहत राशि के साथ-साथ सरकार ने किसानों की आय को संभालने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद भी तेज कर दी है. इस साल सरकार ने करीब 15,000 करोड़ रुपये की खरीफ फसलें MSP पर खरीदने का फैसला लिया है. इसमें मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलें शामिल हैं.

लाखों टन फसल की हो चुकी है खरीद

अब तक सरकार 10.49 लाख टन से ज्यादा खरीफ फसल खरीद चुकी है, जिसकी कुल कीमत 7,537 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस खरीद का फायदा 4.75 लाख किसानों को मिला है. सरकार ने इसके लिए राज्य के 114 तालुकाओं में 317 खरीद केंद्र खोले हैं, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में परेशानी न हो.

किसानों के खातों में पहुंच रहा पैसा

सरकार के अनुसार MSP पर खरीदी गई फसलों के बदले अब तक 3,468 करोड़ रुपये की राशि 2.18 लाख किसानों के खातों में जमा कराई जा चुकी है. इससे किसानों को तुरंत नकद सहायता मिल रही है और उन्हें अगली फसल की तैयारी में मदद मिल रही है.

अरहर की पूरी खरीद का ऐलान

राज्य सरकार ने यह भी घोषणा की है कि 22 दिसंबर से अरहर की फसल की 100 प्रतिशत खरीद MSP पर की जाएगी. इससे दाल उत्पादक किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाया जा सकेगा.

Topics: