Sugarcane Purchase Price: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरदासपुर में नई चीनी मिल के उद्घाटन के मौके पर गन्ना किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने गन्ने के खरीद मूल्य में 15 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी करने का ऐलान किया. खास बात यह है कि इस नए खरीद मूल्य के साथ ही अब पंजाब में गन्ने का रेट 416 प्रति क्विंटल हो गया है. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से राज्य के हजारों गन्ना किसानों को सीधा फायदा होगा. उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में किसान पहले से ज्यादा रकबे में गन्ने की खेती करेंगे.
पहले पंजाब में गन्ने का खरीद रेट 401 रुपये क्विंटल था. अब 15 रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही नई खरीद दर 416 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दीनानगर में आज नई शुगर मिल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्हें गन्ने के खरीद मूल्य में 15 रुपये क्विंटल बढ़ोतरी का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस उद्घाटन के साथ ही कोऑपरेटिव शुगर मिल की क्षमता 2,000 टन से बढ़ाकर 5,000 टन हो जाएगी. इससे प्रदेश चीनी उत्पादन में आत्मनिर्भरात की ओर बढ़ेगा. साथ ही किसानों की कमाई में भी इजाफा होगा.
7,025 गन्ना किसान को होगा सीधा फायदा
उन्होंने कहा कि इस चीनी मिल में मॉडर्न मशीनरी, सल्फर-रहित रिफाइंड शुगर प्लांट और 28.5 मेगा वॉट पावर प्लांट लगाया जाएगा. इससे गन्ना खरीद क्षमता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि पहले केवल 2,850 किसानों से गन्ने की खरीद हो पाती थी, लेकिन अब 7,025 गन्ना किसान चीनी मिल को अपनी उपज बेच पाएंगे. यानी अन्नदाता को सीधा फायदा होगा. खास बात यह है कि मिल में लगे पावर प्लांट से 20 मेगा वॉट बिजली का भी उत्पादन होगा. इससे पीएसपीसीएल को 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई भी होगी.
किसानों की कमाई में सुधार होगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा तय किया गया गन्ना खरीद मूल्ट देश में सबसे ज्यादा है. वहीं, सीएम मान के इस ऐलान से किसान काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि गन्ना पेराई सीजन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री का यह ऐलान अन्नदाताओं के लिए एक सकारात्मक संदेश माना जा रहा है. वहीं, सरकार को भी उम्मीद है कि बढ़े हुए रेट से किसानों की कमाई में सुधार होगा. इससे राज्य में गन्ना खेती का रकबा धीरे-धीरे बढ़ेगा.
हरियाणा सरकार ने दिवाली पर दिया था गिफ्ट
बता दें कि दिवाली पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गन्ना किसानों के लिए एक तोहफा दिया था. हरियाणा सरकार ने देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट देने का फैसला किया था. इसके तहत राज्य सरकार ने अगेती गन्ना किस्मों के लिए किसानों को दिया जाने वाला भाव बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था. जबकि, केंद्र की ओर से एफआरपी 355 रुपये प्रति क्विंटल तय है. यानी हरियाणा अपने किसानों को 60 रुपये प्रति क्विंटल अधिक कीमत देगा.