घर पर तैयार करें ये 5 ऑर्गेनिक खाद, पौधों की मिट्टी और जड़ें होंगी मजबूत

प्राकृतिक खाद न केवल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है, बल्कि पौधों को जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करती है. इसके अलावा, यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है और पौधों की जड़ों और पत्तियों को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाती.

नई दिल्ली | Published: 22 Sep, 2025 | 04:04 PM

Homemade Organic Fertilizer: अगर आप अपने पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो रासायनिक खाद की बजाय घर पर बनी प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर विकल्प है. प्राकृतिक खाद न केवल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है, बल्कि पौधों को जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करती है. इसके अलावा, यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है और पौधों की जड़ों और पत्तियों को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुचाती. आइए जानते हैं 5 आसान और देसी तरीके, जिनसे आप अपने पौधों के लिए प्राकृतिक खाद बना सकते हैं.

1. छाछ और पानी की खाद

छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड और अच्छे बैक्टीरिया मिट्टी को पोषण देते हैं और पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. इसे बनाने के लिए आधा लीटर छाछ को 2 लीटर पानी में मिलाएं. इस घोल को सप्ताह में एक बार पौधों की जड़ों में डालें. इससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी और पौधों की जड़ें मजबूत होंगी.

2. केले के छिलके की खाद

केले के छिलकों में पोटैशियम और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये पौधों की जड़ों को मजबूती देते हैं और विकास में मदद करते हैं. केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर सीधे मिट्टी में मिला सकते हैं या पानी में भिगोकर उसका घोल बनाकर पौधों में डाल सकते हैं. यह खाद पौधों को तेजी से पोषण देती है.

3. एलोवेरा और पानी का स्प्रे

एलोवेरा का रस पौधों की पत्तियों को धूप से बचाने और ठंडक देने में मदद करता है. इसके लिए एक एलोवेरा पत्ती को पीसकर 2 लीटर पानी में मिलाएं. इस घोल को स्प्रे बॉटल में भरकर पौधों पर छिड़कें. इससे पत्तियों की रंगत बनी रहती है और पौधे अधिक जीवंत दिखाई देते हैं.

4. दही और छांव में रखी खाद

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो मिट्टी के सूक्ष्म जीवों को सक्रिय करता है. यह मिट्टी की जलधारण क्षमता बढ़ाने में भी सहायक है. एक कटोरी दही को रातभर खुली छांव में रखें और सुबह इसे पानी में मिलाकर पौधों की मिट्टी में डालें. यह पौधों के विकास को बढ़ाता है और मिट्टी को भी पोषित करता है.

5. सब्जियों और फलों के छिलकों की खाद

घर में बची हुई सब्जियों और फलों के छिलकों को फेंकने के बजाय उनका इस्तेमाल खाद बनाने में करें. इन्हें सुखाकर या पानी में गलाकर पौधों की मिट्टी में डालें. इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और पौधों को लंबी अवधि तक पोषण मिलता है. घर पर उपलब्ध चीजों से बनाई गई ये खादें पौधों को मजबूत और हरा-भरा रखने में मदद करती हैं.

Topics: