कद्दू के पौधों में फूल गिरने से न हो परेशान, अपनाएं ये खास तरीके

अगर आपके खेत या बगीचे में मधुमक्खियों या दूसरे परागण करने वाले कीटों की कमी है, तो आप खुद भी परागण कर सकते हैं. बस एक छोटा सा ब्रश या रुई का टुकड़ा लें, नर फूल से पराग उठाएं और उसे मादा फूल पर हल्के से लगाएं.

नई दिल्ली | Published: 15 May, 2025 | 11:04 AM

कद्दू के पौधे अपने बड़े और चमकीले फूलों के लिए जाने जाते हैं. ये फूल ही आगे चलकर स्वादिष्ट और बड़े फल बनते हैं, जिन्हें हम त्योहारों में सजाते और खाते हैं. लेकिन कई बार माली या किसान इस बात से परेशान हो जाते हैं कि कद्दू के पौधों में फूल तो आते हैं, लेकिन झड़ जाते हैं, और फल नहीं बन पाते. इससे पैदावार घट जाती है और मेहनत पर पानी फिर जाता है.

लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, इस समस्या को समझकर और कुछ आसान उपाय अपनाकर फूल झड़ने पर नियंत्रण पाया जा सकता है और अच्छी फसल ली जा सकती है.

परागण की कमी

कद्दू के पौधे में फल बनने के लिए सही परागण (pollination) जरूरी होता है. इसका मतलब है कि नर फूल का पराग (pollen) मादा फूल तक पहुंचे. अगर यह प्रक्रिया नहीं हो पाती तो मादा फूल झड़ जाता है और फल नहीं बनता.

अगर आपके खेत या बगीचे में मधुमक्खियों या दूसरे परागण करने वाले कीटों की कमी है, तो आप खुद भी परागण कर सकते हैं. बस एक छोटा सा ब्रश या रुई का टुकड़ा लें, नर फूल से पराग उठाएं और उसे मादा फूल पर हल्के से लगाएं. इससे फल बनने की संभावना काफी बढ़ जाती है और फूल झड़ने से बचते हैं.

पौधों का तनाव भी बनता है वजह

कई बार कद्दू के पौधे तनाव (Stress) में आ जाते हैं जैसे ज्यादा गर्मी, पानी की कमी या अधिकता, खराब मिट्टी, या पोषक तत्वों की कमी. ये सभी कारण फूलों को गिरा सकते हैं.

इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • मिट्टी अच्छी हो, जो पानी जल्दी सोख ले
  • पौधों को नियमित और संतुलित मात्रा में पानी देना
  • समय-समय पर उर्वरक (खाद) देना, खासकर फूल आने से पहले
  • पौधों को पूरा सूरज की रोशनी मिलनी चाहिए, कम से कम 6-8 घंटे

कीट और बीमारियां भी हैं जिम्मेदार

कद्दू के फूलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट भी फूल झड़ने की बड़ी वजह होते हैं. जैसे एफिड्स, माइट्स, ककड़ी भृंग-ये कीट फूलों को खा लेते हैं या नुकसान पहुंचाते हैं जिससे फल नहीं बनता. आप इनसे बचाव के लिए नीम का तेल, कीटनाशक साबुन, या प्राकृतिक कीटभक्षी कीड़े जैसे लेडीबग्स का सहारा ले सकते हैं.

इसके अलावा कुछ रोग भी फूल झड़ने का कारण बनते हैं, जैसे पाउडरी मिल्ड्यू, बैक्टीरियल विल्ट, इनसे बचने के लिए खेत को साफ रखें, पौधों के बीच ठीक दूरी रखें, और जरूरत पड़ने पर फफूंदनाशक दवाओं का इस्तेमाल करें.