फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी सफर से पहले सामान का तौल, ज्यादा वजन होने पर जुर्माना.. किसान होंगे प्रभावित

भारतीय रेलवे ने NCR के प्रमुख स्टेशनों पर एयरलाइंस जैसे कड़े लगेज नियम लागू किए हैं. यात्रियों का सामान इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से तौला जाएगा. क्लास के हिसाब से वजन सीमा तय है और भारी या बड़े बैग पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

नोएडा | Updated On: 19 Aug, 2025 | 06:06 PM

अब ट्रेन में सफर करते समय आपका सामान तौला जा सकता है, क्योंकि भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए कड़े लगेज नियम लागू करने जा रहा है, जो एयरलाइंस की तरह होंगे. अब बड़े रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से सामान का वजन चेक किया जाएगा. तय सीमा से ज्यादा या भारी सामान होने पर यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद किसान और मजदूरों की चिंता बढ़ गई है. बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से लाखों मजदूर और किसान काम की तलाश में बड़े शहरों की तरफ रूख करते हैं. ये किसान-मजदूर अपने गांव से अपने साथ काफी सामान लेकर चलते हैं, जिसमें चावल, दाल और गेहूं भी शामिल होता है. ऐसे में नए नियम बनने से ऐसे किसान- मजदूरों की जेब पर असर पड़ेगा. उनकी लिए यात्रा करना ज्यादा महंगा हो जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में यह नियम NCR जोन के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है, जिसमें प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, टुंडला, अलीगढ़ और इटावा जंक्शन शामिल है. खास बात यह है कि सफर की क्लास के अनुसार सामान ले जाने की सीमा तय की गई है. AC फर्स्ट क्लास में 70 किलो, AC टू-टियर में 50 किलो, AC थ्री-टियर और स्लीपर क्लास में 40 किलो, जबकि जनरल क्लास यात्रियों के लिए 35 किलो तक की सीमा है. अगर बैग का साइज बहुत बड़ा है और ट्रेन में जगह घेरता है, तो वजन कम होने पर भी पेनल्टी लग सकती है.

9 मंजिला बनेगा रेलवे स्टेशन

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे (NCR) प्रयागराज के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर हिमांशु शुक्ला ने कहा कि इस कदम का मकसद खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा सुविधाजनक और बेहतर अनुभव देना है. फिलहाल प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 960 करोड़ रुपये की लागत से बड़े पैमाने पर विकसित किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य स्टेशन को एक बेहतरीन रेल हब में बदलना है, जिसमें 9 मंजिला इमारत होगी और बेहतरीन सुविधाएं होंगी. इन सुविधाओं में बड़े इंतजार कक्ष, हाई-स्पीड वाई-फाई, सोलर पावर सिस्टम, बारिश का पानी इकट्ठा करने की व्यवस्था, ऑटोमेटेड टिकट मशीनें और डिजिटल सूचना स्क्रीन शामिल होंगी.

रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना में भारतीय रेलवे के नवीनीकृत स्टेशनों पर प्रीमियम एकल-ब्रांड स्टोर भी खोले जाएंगे. इन दुकानों में कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स और यात्रा से जुड़ी चीजें मिलेंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इससे रेलवे की आमदनी बढ़ेगी और स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक लुक मिलेगी. वहीं, हिमांशु शुक्ला ने कहा कि प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पुनर्निर्माण का मॉडल बनेगा और इसके बाद कानपुर और ग्वालियर भी इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे.

Published: 19 Aug, 2025 | 06:05 PM