भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा और भीड़ कम करने के लिए एक नई योजना शुरू की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर शुरू की गई यह “राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश” स्कीम खासकर त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़-भाड़ और टिकटों की किल्लत को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
क्या है राउंड ट्रिप पैकेज?
इस योजना के तहत यदि कोई यात्री अपनी आने और जाने की दोनों टिकटें एक साथ बुक करता है, तो उसे वापसी की यात्रा पर बेस किराए पर 20 फीसदी की खास छूट मिलेगी. इस छूट का लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो टिकट एक ही नाम और डिटेल्स से बुक करेंगे और दोनों टिकट एक ही क्लास और स्टेशन जोड़ी के होंगे. इसका मकसद यात्रियों को प्रोत्साहित करना है कि वे अपनी यात्रा को सही समय पर प्लान करें जिससे रेलवे की भीड़ में कमी आए और यात्राएं आरामदायक हों.
स्कीम की खास शर्तें और नियम
- इस योजना के तहत आने वाली यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए.
- वापसी की यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की होनी जरूरी है.
- वापसी का टिकट, आने वाले टिकट के बाद “कनेक्टिंग जर्नी फीचर” के माध्यम से बुक किया जाएगा.
- वापसी टिकट बुक करते समय एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) की शर्त लागू नहीं होगी.
- दोनों टिकटों का कन्फर्म होना अनिवार्य है.
- टिकटों में बदलाव (Modification) या रिफंड की सुविधा नहीं मिलेगी.
- रिटर्न टिकट के साथ कोई अन्य छूट, वाउचर, पास या कूपन लागू नहीं होगा.
- यह स्कीम सभी क्लास और ट्रेनों पर लागू होगी, जिसमें स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं.
यात्रियों के लिए राहत और सुविधा
त्योहारों के समय यात्रा की बढ़ती मांग और भारी भीड़ को देखते हुए यह योजना यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. इससे यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और वे आराम से अपनी यात्रा की योजना बना सकेंगे. रेलवे भीड़ प्रबंधन को बेहतर तरीके से कर सकेगा और यात्रियों को सुविधाजनक सफर का अनुभव मिलेगा.