रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, अब पूरे देश में होगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची की सप्लाई

रेलवे ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची की सप्लाई के लिए लीची ट्रेन सेवा शुरू की है. इस साल 2000 टन लीची भेजने का लक्ष्य है. खास डिब्बों में पैक लीची अब दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में ताजगी के साथ पहुंचेगी, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी.

नोएडा | Updated On: 11 May, 2025 | 10:47 AM

मुजफ्फरपुर की मशहूर ‘शाही लीची’ अब तेजी और सुरक्षित तरीके से देशभर में पहुंचेगी. रेलवे ने लीची सीजन के दौरान लीची की देशव्यापी सप्लाई शुरू कर दी है. बुधवार को इस सीजन की पहली खेप दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए भेजी गई. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) विवेक भूषण सूद ने कहा कि रेलवे ने मुजफ्फरपुर से मुंबई तक लीची के लिए एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है, जो एक महीने तक रोजाना चलेगी.

इसके लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एक खास लीची लोडिंग सेंटर भी शुरू किया गया है, जिससे लीची स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही आसान हो सके. इस साल रेलवे ने मुजफ्फरपुर से देश के अलग-अलग शहरों तक 2000 टन लीची भेजने का लक्ष्य रखा है. मुजफ्फरपुर की शाही लीची अब खास तरीके से तैयार किए गए डिब्बों में भेजी जा रही है, ताकि सफर के दौरान उसकी ताजगी बनी रहे. सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) विवेक भूषण सूद ने कहा कि इस कदम से लीची की बर्बादी कम होगी, किसानों की आमदनी बढ़ेगी और शहरी बाजारों में बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा.

बिहार में सबसे ज्यादा लीची की खेती

सोनपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) रोशन कुमार ने कहा कि रेलवे ने मुजफ्फरपुर, रक्सौल और अन्य स्टेशनों से लीची लोडिंग के लिए कई लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में पार्सल वैन की व्यवस्था की है. लीची स्पेशल ट्रेनें रोज़ाना और साप्ताहिक रूप से चलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि जयनगर-एलटीटी मुंबई पवन एक्सप्रेस (11062) रोज़ाना मुजफ्फरपुर से लीची लेकर जाएगी. बता दें कि बिहार देशभर में लीची उत्पादन में अग्रणी है. यहां 26 जिलों में करीब 32,000 हेक्टेयर में लीची की खेती होती है, जिसमें से 60 फीसदी शाही लीची का उत्पादन सिर्फ बिहार में होता है.

कौन-कौन से चलेंगी ट्रेनें

  • रक्सौल–एलटीटी मुंबई (15267) हर शनिवार
  • रक्सौल–एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस (22553) हर सोमवार
  • रक्सौल–एलटीटी मुंबई स्पेशल (05557) हर शुक्रवार और मंगलवार
  • मुजफ्फरपुर–पुणे स्पेशल (05289) हर सोमवार
  • समस्तीपुर–एलटीटी मुंबई स्पेशल (01044) हर बुधवार
Published: 11 May, 2025 | 10:44 AM