अब टिकट दलालों पर लगेगी लगाम, IRCTC ने बदले तत्काल टिकट बुकिंग के नियम

1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते वक्त आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि टिकट केवल वास्तविक यात्री के नाम पर बुक हो.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 12 Jun, 2025 | 08:07 AM

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब 1 जुलाई 2025 से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा. साथ ही 15 जुलाई से OTP के जरिए बुकिंग की पुष्टि भी जरूरी होगी. इन नए नियमों का उद्देश्य असली यात्रियों को प्राथमिकता देना और दलालों के दुरुपयोग पर रोक लगाना है.

नया नियम क्यों जरूरी?

पहले तत्काल टिकट बुकिंग में दलालों का कब्जा था, जो टिकटों की भारी मात्रा थोक में बुक कर कीमत बढ़ा देते थे. इससे आम यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था और उन्हें अधिक भुगतान करना पड़ता था. रेलवे ने इन समस्याओं को खत्म करने के लिए नए नियम बनाएं हैं ताकि टिकट बुकिंग पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो.

आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते वक्त आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि टिकट केवल वास्तविक यात्री के नाम पर बुक हो. 15 जुलाई से बुकिंग के दौरान मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को भी दर्ज करना जरूरी होगा. इससे किसी और के नाम से टिकट बुकिंग नहीं हो पाएगी.

पीआरएस काउंटर और एजेंट बुकिंग में भी बदलाव

15 जुलाई से पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंट के जरिए टिकट बुक करते वक्त भी OTP के जरिए प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा. यानी टिकट बुक करने वाले को अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए कोड की पुष्टि करनी होगी.

इसके अलावा, एजेंटों को थोक में टिकट बुक करने से रोकने के लिए पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी. एसी क्लास के लिए यह समय सुबह 10 से 10:30 बजे तक होगा और गैर-एसी क्लास के लिए सुबह 11 से 11:30 बजे तक.

IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक करें

रेल मंत्रालय ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपना IRCTC प्रोफाइल जल्द से जल्द आधार से लिंक कर लें ताकि नए नियम लागू होने पर किसी प्रकार की असुविधा न हो. CRIS और IRCTC इस सिस्टम को जल्द लागू करने की तैयारी कर रहे हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 12 Jun, 2025 | 08:06 AM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?