नकली और घटिया खाद को लेकर कृषि मंत्री का पारा चढ़ा, रिपोर्ट मांगी.. सभी राज्यों के सीएम को लिखी चिट्ठी

लगातार छापेमारी अभियान में विक्रेताओं की मिलीभगत के साथ ठगों के रंगेहाथों पकड़े जाने पर कृषि मंत्री नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों से खाद बीज को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 13 Jul, 2025 | 04:50 PM

मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में किसानों को नकली खाद बीज के साथ घटिया कृषि लागत उत्पाद आपूर्ति किए जाने पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह का पारा चढ़ गया है. लगातार छापेमारी अभियान में विक्रेताओं की मिलीभगत के साथ ठगों के रंगेहाथों पकड़े जाने पर कृषि मंत्री नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है और राज्य सरकारें और उनके कृषि विभाग क्या कर रहे हैं. उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर शुद्ध खाद और सही मात्रा और दाम में आपूर्ति करने की बात कही है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस तरह के मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

नकली खाद-बीज, असली ब्रांड के रैपर में नकली कृषि उत्पाद, ओवररेटिंग, कालाबाजारी समेत कई तरह से किसानों को लूटा जा रहा है. अच्छी मॉनसूनी बारिश के चलते खरीफ सीजन की बुवाई पीक पर है. ऐसे में किसान को हर हाल में खाद और बीज की जरूरत है. इस जरूरत का फायदा जालसाज किसानों के साथ धोखाधड़ी करके उठा रहे हैं. इसकी शिकायत केंद्रीय कृषि मंत्री से किसानों ने कही है, जिस पर आज उन्होंने राज्यों को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी

केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई चिट्ठी में राज्यों को नकली और घटिया उर्वरकों की आपूर्ति पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नकली और घटिया उर्वरकों की आपूर्ति पर तत्काल कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को इस बारे में एक पत्र लिखा है.

दोषियों के लाइसेंस रद्द कर एफआईआर कराने के निर्देश

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना राज्यों का दायित्व है. उन्होंने राज्यों से दोषियों का लाइसेंस रद्द कर प्राथमिकी दर्ज करने को भी कहा है. इससे पहले जब वह यूपी के मेरठ दौरे पर गए थे, तब किसानों ने मिलावटी खाद-बीज बेचे जाने की शिकायत की थी. जबकि, मध्य प्रदेश दौरे पर भी किसानों ने नकली खाद और पेस्टीसाइड्स बिक्री कर किसानों को ठगने की शिकायत की गई थी.

शिवराज सिंह ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी

बीते दिन 12 जुलाई को मध्य प्रदेश के विदिशा में दिशा समिति की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बीज वितरण पर नाराजगी जताई थी. गंजबासौदा में घटिया सोयाबीन बीज मिलने पर शिवराज सिंह ने चिंता जताते हुए बीज भंडारण और खरीदी प्रक्रिया की रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि क्षेत्र में कितने किसान हैं, कितने रकबे में सोयाबीन की बुआई होनी है और क्या इसका पूर्वानुमान लगाया गया है. शिवराज सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीज वितरण से जुड़ी प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों से बीज की भंडारण प्रणाली, वितरण प्रक्रिया और खरीदी की पूरी रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने को कहा.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने अधिकारियों की ओर से मिले उत्तरों से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि किसानों के साथ कोई अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगामी रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद और बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?