आधे रेट पर खरीदें रबी फसलों के बीज, न लगेगा कीट न होगा खरपतवार.. 30 है आखिरी तारीख

बिना कीट और रोग वाले बीज खरीदने के इच्छुक किसानों के पास 30 नवंबर तक मौका है. दरअसल, उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों से कहा है कि 50 फीसदी छूट पर उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 92 हजार बीजों की मिनीकिट मुफ्त में किसानों को दी जा रही हैं.

नोएडा | Updated On: 28 Nov, 2025 | 10:33 PM

रबी फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को आधे रेट पर उन्नत बीज उपलब्ध करा रही है. इन बीजों में कीट नहीं लगेगा और बुवाई के बाद फसल में खरपतवार भी नहीं उगेगा. इससे किसानों का दवाइयों में खर्च होने वाला पैसा बचेगा और ज्यादा उत्पादन के साथ ही अच्छी क्वालिटी की उपज हासिल होगी. सरकार किसानों को गेहूं, चना, सरसों समेत सब्जियों के बीज आधे रेट पर और मुफ्त मिनीकिट भी दे रही है.

30 नवंबर तक इन जगहों पर मिलेंगे बीज

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों से कहा है कि 50 फीसदी छूट पर उन्नत किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह सुविधा 30 नवंबर तक उपलब्ध है, इसलिए किसान जल्द से जल्द नजदीकी राजकीय बीज गोदाम से संपर्क कर बीज खरीद लें. किसान जिले के कृषि उपनिदेशक कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा एग्रीकल्चर सीड स्टोर और जिला कृषि कार्यालय से भी किसान संपर्क कर सकते हैं.

गेहूं चना सरसों समेत रबी फसलों के बीज पर अनुदान

कृषि विभाग ने कहा है कि 5 दिसंबर तक हर हाल में रबी फसलों की बुवाई किसानों को कर लेनी चाहिए. इसके लिए उन्हें गेहूं, चना, सरसों समेत अन्य फसलों के उन्नत बीज आधे रेट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 30 नवंबर के बाद भी किसानों को बीज मिलेंगे लेकिन तब छूट का लाभ किसानों को नहीं दिया जाएगा. इसलिए अंतिम तारीख से पहले ही किसान बीज जरूर खरीद लें.

बीज गोदामों पर उन्नत किस्म का गेहूं बीज दिया जा रहा

किसानों के लिए गेहूं का बीज डीबीडब्ल्यू 303, टीबीडब्ल्यू 187 पर्याप्त मात्रा में जिलों में उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा सभी राजकीय बीज गोदामों को 11486 क्विंटल गेहूं, 14 क्विंटल 94.9 क्विंटल चना, 22 क्विंटल मटर 48 क्विंटल, मसूर, 19.5 क्विंटल सरसों के बीज को वितरित करने का टारगेट मिला है.

दलहन-तिलहन बीजों के 92 हजार मिनीकिट

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025–26 रबी सीजन के लिए दलहन-तिलहन फसलों के 92,000 से ज्यादा बीजों की मिनीकिट वितरित करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा सब्जी और दलहन फसलों के रकबे को बढ़ाने के लिए किसानों को तोरिया सब्जी के बीज के 789 पैकेट, 5000 पैकेट सरसों, मटर का 300 पैकेट, चना 75 पैकेट तथा 175 पैकेट मसूर निशुल्क दिया जा रहा है.

Published: 28 Nov, 2025 | 06:48 PM

Topics: