खाद लेने गई महिला किसान को अधिकारी ने थप्पड़ मारा, किसानों का जमकर हंगामा, धरने पर बैठे

मध्य प्रदेश के छतरपुर में खाद लेने गई महिला किसान को अधिकारी ने थप्पड़ मार दिया. इसके बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसान धरने पर बैठ गए. किसानों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझाया है.

नोएडा | Published: 3 Dec, 2025 | 01:28 PM

मध्य प्रदेश के छतरपुर में खाद लेने गई महिला किसान को अधिकारी ने थप्पड़ मार दिया. इसके बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसान धरने पर बैठ गए. किसानों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझाया है.

छतरपुर में खाद वितरण के दौरान नायब तहसीलदार ने महिला किसान को जड़ा थप्पड़, किसानों का हंगामा जारी

छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टई रोड पर स्थित खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने के लिए किसानों और महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई थी। व्यवस्था बनाने के दौरान नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई की लाइन में खड़ी एक महिला किसान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान, नायब तहसीलदार ने आवेश में आकर महिला को थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। थप्पड़ मारने की घटना से नाराज किसान और महिला किसान न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर उपस्थित पुलिस और प्रशासनिक अमले ने तत्काल हस्तक्षेप किया और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया।

Topics: