Wheat VL-967: गेहूं की ये अगेती किस्म देती है कम खर्च में ज्यादा उपज, जानिए कहां मिलेगा बीज

रबी सीजन में गेहूं के साथ अन्य फसलों के लिए जल्दी खेत खाली करने के लिए अगेती किस्म का गेहूं बीज किसानों के लिए बेस्ट रहता है. ऐसी गेहूं की अगेती किस्म की यहां पर जानकारी दी जा रही है और बीज खरीदने का तरीका भी बताया जा रहा है, ताकि किसान कम लागत में आसानी से ज्यादा पैदावार हासिल कर सकें.

नोएडा | Updated On: 9 Oct, 2025 | 02:03 PM

Wheat Farming: रबी सीजन की शुरुआत होने के साथ ही किसानों ने भी रबी फसलों की बुवाई शुरू कर दी है. देश के कुछ इलाकों में किसान फसलों की बुवाई कर चुके हैं. ऐसे में कुछ किसान अपनी फसल के साथ बाजार पर सबसे पहले अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं. उन किसानों के लिए गेहूं की VL-967 किस्म फायदेमंद साबित हो सकती है. रबी सीजन की प्रमुख फसलों में से एक है गेहूं की फसल, किसान अगर गेहूं की खेती से अच्छी पैदावार और कमाई लेना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि वो इसकी अगेती किस्म की बुवाई करें. गेहूं VL-967 किस्म की यही खासियत है कि वो अन्. किस्मों के मुकाबले कटाई के लिए जल्दी तैयार हो जाती है और साथ ही ये धारीदार और भूरे रंग के रतुआ रोग से लड़ने की भी क्षमता रखती है.

क्या है इस किस्म की खासियत

गेहूं VL-967 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक अगेती किस्म है यानी जल्दी पकने वाली किस्म है जिसके कारण इसकी खेती करने वाले किसानों को पैदावार जल्दी मिलती है और उसे बाजार में बेचकर किसान अच्छी कमाई करते हैं. गेहूं की इस किस्म को ICAR-VPKAS, अल्मोड़ा द्वारा विकसित किया गया है, खासतौर पर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के लिए. इसकी एक खासियत ये भी है कि ये धारीदार और भूरे रंग के रतुआ रोग के लड़ने की भी क्षमता रखती है. इसके साथ ही इसमें प्रोटीन की मात्रा में भरपूर होती है और रोटी बनाने के लिए भी इस किस्म को खास माना जाता है.

यहां से खरीदें बीज

जो भी किसान रबी सीजन में गेहूं की इस अगेती किस्म की खेती करना चाहते हैं और अच्छी पैदावार लेना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. बता दें कि, बीज निगम गेहूं की इस किस्म के 40 हजार ग्राम बीज के पैकेट को 21 फीसदी छूट के साथ 2360 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज (Photo Credit- NSC)

किसान ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

कटाई का सही समय और पैदावार

VL-967 गेहूं की फसल बुवाई के करीब 110 से 115 दिन बाद पककर कटाई के लिए तैयार हो जाएगी. बात करें गेहूं की इस उन्नत किस्म से होने वाली पैदावार की तो , इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसान औसतन लगभग 50 से 55 क्विंटल तक उपज ले सकते हैं. अगर फसल की अच्छी देखभाल की जाए तो प्रति हेक्टेयर की दर से किसान इससे 60 क्विंटल तक पैदावार ले सकती है

Published: 9 Oct, 2025 | 02:03 PM

Topics: