मंडियों में बिचौलियों के दखल से नाराज किसानों ने किया बवाल, राज्यव्यापी बंद के ऐलान से हड़कंप.. सियासत गरमाई     

मंडी में धान खरीद में बिचौलियों के लिफ्त होने और सरकार की ओर से घोषित इनपुट सब्सिडी वितरण में गड़बड़ियों को लेकर किसान नाराज हैं. कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी सुधार नहीं होने पर नवनिर्माण कृषक संगठन (NNKS) ने राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है. कांग्रेस ने किसानों का समर्थन किया है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 27 Jan, 2026 | 04:53 PM

धान खरीद और इनपुट सब्सिडी को लेकर नाराज किसान उस समय और भड़क गए जब मंडियों में बिचौलियों का दखल बढ़ गया. किसानों ने राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है और किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. इससे सियासत गरमा गई है. वहीं, सूत्रों के हवाले से राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने आरोपों को खारिज करते हुए किसानों की मांगों पर बातचीत करने की बात कही गई है. हालांकि, किसान संगठन सरकार की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, भाजपा ने किसानों के प्रदर्शन को फर्जी आंदोलन बता दिया है. इससे किसानों में और गुस्सा देखा जा रहा है.

ओडिशा के किसान ने धान खरीद में देरी और टोकन वितरण में भेदभाव किए जाने के आरोप लगाए हैं. मंडी में धान खरीद में बिचौलियों के लिफ्त होने और सरकार की ओर से घोषित इनपुट सब्सिडी वितरण में गड़बड़ियों को लेकर किसान नाराज हैं और कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी सुधार नहीं होने पर नवनिर्माण कृषक संगठन (NNKS) ने जोरदार प्रदर्शन किया है और 28 जनवरी बुधवार को राज्यव्यापी बंद का ऐलान कर दिया है.

धान खरीद और इनपुट सब्सिडी में बिचौलियों और मिल मालिकों का दखल

नवनिर्माण कृषक संगठन (NNKS) किसानों के मुद्दों पर आवाज उठाता है और वर्तमान में विसंगतियों से नाराज होकर आंदोलन कर रहा है. संगठन की ओर से कहा गया कि सरकारी मंडियों में 800 रुपये प्रति क्विंटल इनपुट सहायता के वितरण और धान खरीद प्रणाली में बिचौलिए और मिल मालिक लिप्त हैं. संगठन ने आरोप लगाया कि इसकी वजह से किसानों को योजना का लाभ नहीं लेने दिया जा रहा है. संगठन ने बिचौलियों और मिल मालिकों को धान खरीद प्रणाली से हटाने की मांग करते हुए बंद का आह्वान किया है.

किसान संगठन ने उपभोक्ताओं पर बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने और प्रदूषण प्रमाण पत्र लागू करने के तहत वाहन मालिकों पर लगाए गए भारी जुर्माने का भी विरोध किया. इसके साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA), 2005 को विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) से बदलने के कदम का भी विरोध किया.

सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा राज्यव्यापी बंद

नवनिर्माण कृषक संगठन (NNKS) के संयोजक अक्षय कुमार ने मीडिया को बताया कि राज्यव्यापी बंद सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. NNKS के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि अस्पताल, एम्बुलेंस और फार्मेसियों जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया है.

किसानों के राज्यव्यापी बंद को कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस की ओडिशा यूनिट ने बुधवार को एक किसान संगठन द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद को समर्थन दिया. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (OPCC) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नवनिर्माण कृषक संगठन (NNKS) की ओर से उठाए गए मुद्दे वैसे ही हैं, जिनको लेकर कांग्रेस पूरे राज्य में आंदोलन कर रही है. बयान में कहा गया कि OPCC ने 28 जनवरी को NNKS की ओर से बुलाए गए बंद का समर्थन करती है. पार्टी की जिला-स्तरीय इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं.

किसानों के आंदोलन को भाजपा ने फर्जी आंदोलन बताया

भाजपा की ओडिशा यूनिट ने कहा कि किसानों के आरोप गलत हैं और बंद का ओडिशा में कोई असर नहीं होगा. भाजपा प्रवक्ता मनोज महापात्रा ने कहा कि नवनिर्माण कृषक संगठन (NNKS) ओडिशा में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए किसानों का फर्जी आंदोलन कर रहा है. राज्य में कमजोर हो चुकी विपक्षी कांग्रेस बंद के आह्वान का समर्थन करके राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. किसानों के साथ कांग्रेस के आने से राज्य में सियासत गरमा गई है. वहीं, प्रशासन बंद को लेकर सतर्क हो गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Jan, 2026 | 04:51 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?