सीएम की कुर्सी से नीतीश कुमार की हो सकती है छुट्टी, किसी भूमिहार नेता को मिलेगी बिहार की बागडोर?
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए ने 203 सीटों के साथ भारी जीत दर्ज की है और बीजेपी 90 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है. नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और नीतीश कुमार को किसी बड़े संवैधानिक पद का प्रस्ताव दिया जा सकता है.
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आ गए हैं. एनडीए की 203 सीटों की आंधी में महागठबंधन पत्तों की तरह उड़ गया है. इस बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसने 90 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी जदयू के खाते में 85 सीटें आई हैं. कहा जा रहा है कि इतनी प्रचंड जीत की उम्मीद बीजेपी और जदयू नेताओं को भी नहीं थी. वे एनडीए की झोली में 160 से 170 सीटें मानकर चल रहे थे. लेकिन बिहार की जनता ने खासकर महिला मतदाताओं ने जमकर आशीर्वाद दिया. खैर इस जीत के साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, इसलिए इस बार मुख्यमंत्री भी भगवा पार्टी का ही कोई चेहरा होगा.
नीतीश को कुर्सी छोड़ने के लिए मनाने की कयासबाजी
ऐसे भी चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए बीजेपी ने नीतीश कुमार के नाम पर चुप्पी साध ली थी. उसने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि नीतीश कुमार ही एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे या बिहार की कमान बीजेपी के किसी नेता के हाथ में जाएगी. हालांकि, चुनाव परिणाम आए अभी 12 घंटे भी नहीं हुए हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में सीएम चेहरे को लेकर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि इस बार हर हाल में बीजेपी का ही कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार को मनाया जाएगा. हो सकता है उन्हें केंद्र सरकार बिहार के बाहर कोई प्रतिष्ठित संवैधानिक पद दे दे, जो उनके कद के अनुकूल हो.
केंद्रीय मंत्री को दी जा सकती है बिहार की बागडोर
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री तो इस बार बीजेपी की तरफ से ही होगा. लेकिन इस पद के लिए दिल्ली से किसी बिहारी नेता को भेजा जाएगा. हो सकता है बीजेपी बिहार के किसी केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा लेकर पटना भेज दे. यानी बिहार के किसी केंद्रीय मंत्री का इस्तीफे लेने के बाद मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. पर इससे पहले नीतीश कुमार को मनाया जाएगा. ऐसे में आम जनता की निगाहें गिरिराज सिंह पर टिकी हैं. क्योंकि वे काफी अनुभवी नेता हैं. बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. साथ ही लगातार तीसरी बार केंद्र में भी मंत्री हैं.
भूमिहार नेता को भी सीएम कुर्सी दिए जाने की संभावनाएं
साथ ही कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी भूमिहार नेता विजय कुमार सिन्हा को भी मुख्यमंत्री बना सकती है. ऐसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की जीत पर बीजेपी मुख्यालय से बधाई भाषण देते हुए विजय कुमार सिन्हा का नाम लिया है. बता दें कि विजय कुमार सिन्हा इस समय बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और इससे पहले वे विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लखीसराय से जीतकर वह एक मजबूत भूमिहार नेता के रूप में उभरे हैं. उनके प्रशासनिक अनुभव और संगठन पर पकड़ के कारण कई लोग मानते हैं कि वह भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हो सकते हैं. हालांकि, गिरिराज सिंह भी भूमिहार जाती से ही आते हैं.