किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरा जगजीत सिंह डल्लेवाल के हाउस अरेस्ट की कथित सूचना के बाद किसानों में रोष है. जगजीत सिंह डल्लेवाल के आज 5 मई की सुबह तड़के वीडियो जारी करने के बाद किसान संगठनों ने पंजाब सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. किसान नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को हाउस अरेस्ट किया गया है. गुरजार सिंह पंढेर ने कहा कि उन्हें हिरासत में लेने के लिए रात में पुलिस पहुंची थी और उनके घर की तलाशी ली है.किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने 7 मई को पंजाब में रेल चक्का जाम का ऐलान किया है.
डल्लेवाल ने जारी किया वीडियो
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल की ओर से वीडियो जारी किया गया है. इसके बाद किसान नेताओं का गुस्सा पंजाब सरकार के खिलाफ फूट गया है. वीडियो में दिख रहा है कि डल्लेवाल के घर पुलिस के दो आलाधिकारी पहुंचे हैं. इसमें कहा गया है कि 6 मई को होने वाले शंभू थाने के घेराव से रोकने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची है. इस पर डल्लेवाल ने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह किसानों को एकजुट नहीं होने देना चाहते हैं.
किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं ने सोशल मीडिया समेत कई मंचों पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के हाउस अरेस्ट की बात कही है. हालांकि, इस बारे में पंजाब पुलिस प्रशासन की ओर से बयान जारी नहीं किया गया है. किसान नेताओं ने दावा किया है कि कई किसान कार्यकर्ताओं के घर पुलिस उन्हें हिरासत में लेने पहुंची है.
रात में पंढेर को लेने पहुंची पुलिस
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर के भाई गुरजार सिंह पंढेर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में लेने के लिए 2 बजे रात में पुलिस के अधिकारी भारी फोर्स के साथ पहुंचे थे. उनके घर की तलाशी ली गई है. सरवन सिंह पंढेर घर नहीं थे, तो पुलिस चेतावनी देकर लौट गई.
7 मई को रेल चक्का जाम का ऐलान
सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व वाली किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ 7 मई को पंजाब में रेल चक्का जाम का ऐलान किया है. कहा गया है कि पुलिस प्रशासन बिना भुगतान के सड़क बनाने के नाम पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है.
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह और प्रदेश महासचिव राणा रणबीर सिंह और सरवन सिंह पंधेर की ओर से कहा गया है कि संगठन 7 मई को देवीदासपुर में अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग जाम करेगा. कहा गया कि भगवंत मान सरकार ने पंजाब को पुलिस राज्य बना दिया है और गुरदासपुर, अमृतसर और तरन तारन जिलों समेत पंजाब भर में सैकड़ों जगहों पर भारत माला और अन्य परियोजनाओं के तहत बनाई जा रही सड़कों के लिए केंद्र के इशारे पर जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है.