दुनियाभर में टमाटर बड़े ही चाव के साथ खाए जाते हैं और लगभग हर बागवानी में उगाई जाती है. लेकिन टमाटर के पौधे कई बार कुछ समस्याओं का सामना करते हैं, जैसे फूलों का गिरना और फल बोअर का हमला. इन दोनों समस्याओं से टमाटर की फसल पर बुरा असर पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं, इन समस्याओं के समाधान के आसान तरीकों के बारे में, जो आपकी फसल को स्वस्थ और अच्छी बनाए रखने में मदद करेंगे.
1.टमाटर के फूलों का गिरना (Flower Drop) क्या है?
फूलों का गिरना टमाटर के पौधों में एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अगर ज्यादा फूल गिरने लगे तो यह फल बनने में रुकावट डाल सकता है. यह समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे अत्यधिक गर्मी, पानी की कमी या अधिकता, परागण का सही न होना, या पौधों में पोषक तत्वों की कमी. इसे ठीक करने के लिए कुछ आसान उपाय हैं:
सही तापमान और नमी
टमाटर के पौधों के लिए दिन में 21-29°C (70-85°F) और रात में 15-21°C (60-70°F) का तापमान सबसे अच्छा होता है. पौधों को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि न तो ज्यादा पानी हो और न ही पानी की कमी हो.
परागण
टमाटर के फूलों को सही परागण की जरूरत होती है. इसके लिए आप पास में फूल लगा सकते हैं, जिससे मधुमक्खियां और दूसरे परागकणकर्ता आ सकें. अगर ऐसा न हो, तो आप छोटे ब्रश से पराग को एक फूल से दूसरे फूल पर डाल सकते हैं.
पोषक तत्वों का संतुलन
टमाटर के पौधों को विशेष रूप से फास्फोरस और पोटेशियम की जरूरत होती है. आप संतुलित उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं, जैसे 5-10-10 या 10-20-20 एनपीके अनुपात वाला उर्वरक, जो फूलों के विकास को बढ़ावा देता है.
छंटाई
पौधों में ज्यादा पत्तियां या शाखाएं हों तो उन्हें काट दें, ताकि हवा का बहाव बेहतर हो सके और सूरज की रोशनी अच्छे से पौधों तक पहुंचे. इससे नमी की समस्या कम होती है, जो फूलों के गिरने से रोकती है.
2. फल बोअर के आक्रमण से बचाव
फल बोअर टमाटर की फसल के लिए एक बड़ी समस्या है. ये कीड़े टमाटर के फल को नुकसान पहुंचाते हैं और पूरे पौधे को संक्रमित कर सकते हैं. इनकी पहचान और नियंत्रण जल्दी करना जरूरी होता है. यहां कुछ उपाय दिए गए हैं:
नियमित निरीक्षण
टमाटर के पौधों की नियमित जांच करें, खासकर पत्तियों, तनों और फलों पर ध्यान दें. किसी भी तरह के अंडे, लार्वा या खाए हुए हिस्से को देखें. जल्दी पहचान करने से आप जल्दी उपाय कर सकते हैं.
कीड़ों को निकालें
अगर फल बोअर के कीड़े दिखाई दें, तो उन्हें हाथ से हटाएं. ध्यान रखें कि कुछ कीड़ों में कांटे हो सकते हैं, तो उन्हें धीरे से निकालें.
लाभकारी कीटों का इस्तेमाल
कुछ प्राकृतिक कीड़े जैसे परजीवी ततैया और लेडीबग्स फल बोअर को खाते हैं. आप मैरीगोल्ड्स, डिल या सौंफ जैसे पौधे लगा सकते हैं, जो इन लाभकारी कीटों को आकर्षित करते हैं.
जैविक नियंत्रण
बैक्टीरिया बासिलस थ्युरिंगिएन्सिस (BT) का उपयोग करें, जो फल बोअर को मारने में मदद करता है. यह प्राकृतिक रूप से काम करता है और कीटों को नुकसान पहुंचाता है, लेकिन इंसानों और जानवरों के लिए सुरक्षित होता है.
कीटनाशकों का इस्तेमाल
अगर कीड़ों का हमला बहुत ज्यादा हो जाए, तो जैविक या रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इनका उपयोग करते समय निर्माता के निर्देशों का पालन करें और सावधानी बरतें.