Today’s Top 5 News: ट्रंप ने बदला बयान, लेकिन कहा- हमने सब सेटल कर दिया

Top five news today: खुद को भारत का दोस्त बताने वाले डॉनल्ड ट्रंप ने अपने बयानों से भारत को मुश्किलों में ही डाला है. पहले पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध से जुड़े बयान और अब एपल की बात. रोजाना की तरह सारी खबरें आपके लिए

नई दिल्ली | Updated On: 15 May, 2025 | 10:35 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने कराया है. इस घोषणा के पांच दिन बाद वह अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि मैंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं कराई, लेकिन मैंने मदद की है. ट्रम्प ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहता कि ये मैंने किया, लेकिन ये पक्का है कि पिछले हफ्ते भारतपाकिस्तान के बीच जो हुआ, मैंने उसे सेटल करने में मदद की. भारतपाकिस्तान के बीच और भी भयावह हमले हो सकते थे. दोनों देशों ने अचानक मिसाइल दागनी शुरू कर दी, लेकिन हमने सब सेटल कर दिया.’

ट्रंप ने की कुक से बात, कहा भारत में एपल की फैक्ट्री लगाने की जरूरत नहीं

दिन की दूसरी खबर भी ट्रंप को लेकर ही है. खुद को भारत का दोस्त बताने वाले ट्रंप ने दोस्तों जैसी हरकत कतई नहीं की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एपल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है. ट्रंप ने कहा कि वह कुक से नाराज थे. उन्होंने कुक से बात की. ट्रंप ने कहा, मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट वहां बनाएं. इंडिया अपना खयाल खुद रख सकता है. एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी. उन्होंने कहा कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत ने हमें ट्रेड में जीरो टैरिफ डील की पेशकश की है. भारत हमसे ट्रेड में कोई चार्ज नहीं लेने को तैयार है.

हाई कार्ट ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर की भाषा पर जताई नाराजगी

तीसरी खबर कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री के विवादित बयान पर. मंत्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर की भाषा पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR को सिर्फ खानापूर्ति बताया है. हाईकोर्ट ने कहा कि अब इस पुलिस जांच की निगरानी कोर्ट करेगी. जांच किसी दबाव में प्रभावित ना हो इसलिए ऐसा करना जरूरी है. हाईकोर्ट इस मामले में छुटि्टयों के बाद फिर सुनवाई करेगा. इस बीच एफआईआर रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री को यहां भी फटकार मिली. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए. आप किस तरह के बयान दे रहे हैं? ⁠देखना चाहिए कि कैसे हालात हैं? ⁠आप जिम्मेदार पद पर हैं, जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

भारतीय हवाई अड्डे पर तुर्किये की कंपनी को तत्काल प्रभाव से हटाया

विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने भारतीय हवाई अड्डे पर तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी. तुर्किये ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बीच खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था. सेलेबी को हटाए जाने के फैसले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. विमानन मंत्रालय के आदेश में कहा गया, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ग्राउंड हैंडलिंग की सुरक्षा मंजूरी 21 नवंबर 2022 को दी गई थी, उसे अब देश की सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात

पांचवीं खबर भारत और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की बातचीत पर. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहली बार अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बातचीत की है. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. इस बातचीत में जयशंकर ने दोनों देशों के बीच पुरानी दोस्ती का जिक्र किया. पहलगाम हमले पर भारत का साथ देने के लिए अफगानिस्तान का धन्यवाद किया. जयशंकर ने आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान की तरक्की में मदद के लिए भारत कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगा. यह बातचीत पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच बेहद अहम मानी जा रही है. पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. यह पहली बार है, जब जयशंकर ने तालिबान शासन के किसी वरिष्ठ मंत्री से सीधे बात की है.

Published: 16 May, 2025 | 12:10 AM