Today’s Top 5 News : पहलगाम हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक, सुरक्षा में चूक पर हुई चर्चा

top five news today : अखबारों में जो सुबह छपेगा, वो हम आपके लिए अभी लेकर आए हैं. दिन की टॉप पांच खबरें, जिनमें कई खबरें पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहे घटनाक्रम से जुड़ी हुई हैं. रोजाना की तरह किसान इंडिया पर पढ़ें दिन की टॉप पांच खबरें.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 25 Apr, 2025 | 12:08 AM

केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस बात के संकेत दिए कि पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा में चूक हुई है. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग में विपक्षी नेताओं को सुरक्षा में हुई चूक के बारे में जानकारी दी. इस दौरान विपक्ष ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं. विपक्षी सांसदों ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक के बाद बताया कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है. बैठक दो घंटे चली.

बिहार की धरती पर अंग्रेजी में बोले मोदी, आतंकियों को धरती के अंतिम छोर तक नहीं छोड़ेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर थे. उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. आमतौर पर हिंदी में बोलने वाले मोदी ने हिंदी के गढ़ बिहार में भाषण देते हुए कुछ हिस्सा अंग्रेजी में बोलने का फैसला किया. प्रधानमंत्री ने एक तरह से पूरी दुनिया को संदेश देने के लिए अंग्रेजी में बोलने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि आज बिहार की सरजमीं से मैं पूरी दुनिया से यह कहना चाहता हूं कि भारत इन लोगों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और हर आतंकी तथा उनकी मदद करने वालों को सजा देगा. मोदी ने कहाहम उन्हें पृथ्वी के अंतिम छोर तक खदेड़ देंगे. भारत की आत्मा को आतंकवाद कभी नहीं तोड़ सकता. उन्होंने कहा कि इस वक्त दुनिया में जो हमारे साथ खड़ा है, हम उनके शुक्रगुजार हैं.

पाकिस्तान ने किया एयर स्पेस बंद, शिमला समझौता स्थगित करने की धमकी

दिन की तीसरी खबर भी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी हुई. पहली खबर भारत से थी तो दूसरी पाकिस्तान से. भारत द्वारा लिए गए सख्त फैसलों के बाद पाकिस्तान ने बैठक की. गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में इस्लामाबाद में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पाकिस्तान ने भी कई बड़े फैसले लिए. इन फैसलों में भारत और पाकिस्तान के बीच सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करना शामिल है. इसके अलावा वाघा बॉर्डर को बंद करने का ऐलान किया गया है और भारत के लिए एयर स्पेस भी बंद कर दिया गया है. साथ ही, 1972 में हुए शिमला समझौते को स्थगित करने की धमकी भी पाकिस्तान ने दी है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच सख्त फैसले लिए गए थे.

नहीं रिलीज होगी फवाद खान की फिल्म, यूट्यूब से हटाए गाने

जम्मूकश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म अबीर गुलालभारत में रिलीज नहीं होगी. पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की इस फिल्म का भारत में पहले से ही विरोध हो रहा था. आतंकी हमले के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. इसके अलावा इस फिल्म के गाने भी यूट्यूब इंडिया से हटा दिए गए हैं. फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी. पुलवामा हमले के बाद पहली बार किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में रिलीज हो रही थी. उरी हमले और पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था. लेकिन दोनों ही बार बैन हटा लिया गया था.

शुक्रवार को साढ़े 12 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

दिन की पांचवी खबर यूपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी. बोर्ड के रिजल्ट का यूपी के छात्रों को बेसब्री से इंतजार था. आखिर यह इंतजार शुक्रवार दोपहर खत्म हो जाएगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से करीब 54 लाख छात्रों की मेहनत का फल शुक्रवार को जारी किया जाएगा. छात्रछात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकेंगे. पिछली बार 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था. यूपी बोर्ड की ओर से इस बार दसवीं और बारहवीं का एग्जाम 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच कराया गया था. इसके बाद 19 मार्च से ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया था.प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां जांचने का काम 2 अप्रैल तक चला था.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Apr, 2025 | 12:08 AM

Topics: 

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

Side Banner

फलों की रानी किसे कहा जाता है?