बिहार चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव… मुधबनी से किसानों-ग्रामीणों को साध गए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस पर बिहार को 13,500 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, जिसमें गरीबों के लिए पक्के घर, महिलाओं के लिए 'जीविका दीदी' योजना और पंचायतों को डिजिटल ताकत देने जैसी घोषणाएं शामिल रहीं.

धीरज पांडेय
नोएडा | Updated On: 24 Apr, 2025 | 04:04 PM

बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासत भी गर्म होती जा रही है. इसी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी पहुंचे और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर एक बड़ा दांव खेल दिया 13,500 करोड़ रुपये की सौगात देकर पीएम मोदी ने बिहार के लिए खाजना खोल दिया. इससे पहले वह बिहार को मखाना बोर्ड देने के साथ ही कई पुलों और हाइवे का ऐलान कर चुके हैं. आज की घोषणाओं के चलते विपक्षी खेमे में हलचल मच गई है. इसके अलावा पीएम ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर आंतकियों को कड़ी चेतावनी दी.

15 लाख नए घरों के निर्माण को मंजूरी

पीएम मोदी ने मंच से ऐलान किया कि बिहार के 1.5 लाख गरीब परिवारों ने आज पक्के घरों में गृह प्रवेश किया है. ये घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हैं. साथ ही देशभर में 15 लाख नए घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 3.5 लाख घर बिहार के लिए तय किए गए हैं. इसके साथ ही 10 लाख परिवारों को आर्थिक सहायता भी मिली है, जिससे घर बनाने की प्रक्रिया को रफ्तार मिलेगी.

जीविका दीदी योजना के लिए एक हजार करोड़

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. बिहार में चल रहे ‘जीविका दीदी’ कार्यक्रम से लाखों महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता मिली है. आज इस कार्यक्रम के तहत 1,000 करोड़ रुपये की सहायता स्वयं सहायता समूहों को दी गई है, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार के और मौके मिलेंगे.

10 सालों में 2 लाख करोड़ रुपये का फंड

पंचायतों की मजबूती को लेकर भी मोदी सरकार की बड़ी बात सामने आई. पीएम ने कहा कि बीते 10 वर्षों में पंचायतों को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड दिया गया है. इसके अलावा 2 लाख ग्राम पंचायतें अब इंटरनेट से जुड़ चुकी हैं और गांवों में 5.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर खुल चुके हैं. यह न सिर्फ डिजिटल गांवों की ओर एक कदम है. इससे जीवन प्रमाण पत्र, भूमि धारण प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अब गांव में ही मिलने लगे हैं.

बिहार में सामाजिक न्याय की मिसाल बनी पंचायतें

पीएम ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया. आज दलित, महादलित, पिछड़े वर्ग की महिलाएं जनप्रतिनिधि बनकर गांवों में सेवा दे रही हैं, यही सच्ची सामाजिक भागीदारी और न्याय की तस्वीर है. उन्होंने कहा कि महात्मां गांधी की भूमि पर पंचायतों के माध्यम से गांवों को मजबूत करने का जो सपना था, वह अब साकार होता दिख रहा है.

खाना बना मिथिला की समृद्धि का प्रतीक

पीएम ने कहा कि मखाना आज देश और दुनिया के लिए सुपरफूड है, लेकिन मिथिला की तो ये संस्कृति का हिस्सा है. मखाने को GI टैग मिलने के बाद मिथिला की संस्कृति को अब वैश्विक पहचान मिली है. मखाना रिसर्च सेंटर को नेशनल स्टेटस और मखाना बोर्ड की घोषणा से यह क्षेत्र आर्थिक रूप से और सशक्त होगा.

आतंकियो को दो- टूक चेतावनी

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को स्तब्ध कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत की आस्था और राष्ट्रीय एकता पर हमला बताते हुए आतंकियों को कठोर सजा देने का संकल्प जताया. बिहार से उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं और उनके सहयोगियों को दुनिया के किसी भी कोने से खोज निकाला जाएगा. पीड़ित परिवारों के साथ देश खड़ा है, और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 24 Apr, 2025 | 03:21 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?