चारपाई में क्यों पनपते हैं खटमल? गांवों से सीखें असरदार देसी उपाय

रात में अगर बार-बार नींद टूटे, शरीर पर लाल निशान हों या खुजली हो रही हो, तो समझ लीजिए कि खटमल ने घर में डेरा जमा लिया है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 6 Jul, 2025 | 10:54 AM

गांव की गर्मी, देहाती जीवन और खुला वातावरण जितना सुकून देता है, उतनी ही परेशानियां भी लेकर आता है खासकर गर्मी और बरसात के दिनों में. गांव के घरों में आज भी लकड़ी की पारंपरिक चारपाई आम हैं. पुराने गद्दे, महीनों तक न धुले बिस्तर, और कम धूप में सुखाए कपड़े… इन्हीं के बीच एक अदृश्य दुश्मन पनपता है खटमल. ये छोटे-छोटे कीट रात के सन्नाटे में बाहर आते हैं और चैन की नींद हराम कर देते हैं.

खटमल क्यों पसंद करते हैं चारपाई को?

चारपाई की लकड़ी में अक्सर महीन दरारें होती हैं, जिनमें खटमल आराम से छिप सकते हैं. पुराने गद्दे, कपड़े और तकिए भी उनके रहने और अंडे देने के लिए मुफीद जगह होते हैं. गांवों में अक्सर बिस्तर लंबे समय तक धूप में नहीं डाले जाते या कपड़े समय पर नहीं बदले जाते, जिससे खटमल तेजी से पनपने लगते हैं.

गांव में खटमल भगाने के आसान देसी उपाय

खटमल भगाने के लिए महंगे केमिकल्स की जरूरत नहीं. हमारे गांवों की रसोई और बागीचे में ही इसका हल मौजूद है-

नीम है सबसे बड़ा हथियार

गांवों में नीम हर गली-मोहल्ले में मिल जाता है. नीम की सूखी पत्तियों को बिस्तर में रखें या उसका तेल चारपाई की दरारों में लगाएं. नीम की कड़वी गंध खटमलों को पास फटकने नहीं देती.

सूरज की तपिश है रामबाण

गांव के आंगन में तेज धूप का फायदा उठाइए. बिस्तर, गद्दा, तकिया सब कुछ हफ्ते में एक बार धूप में डालिए. गर्मी से खटमल और उनके अंडे खुद-ब-खुद नष्ट हो जाएंगे.

कपूर का करें इस्तेमाल

गांवों की किराने की दुकानों पर आसानी से मिल जाने वाला कपूर भी खटमल भगाने में असरदार है. इसका पाउडर बिस्तर में छिड़किए या टिकियां चारपाई पर रखिए.

हल्दी और नीम का लेप लगाएं

हल्दी और नीम को पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाइए और इसे चारपाई के कोनों व दरारों पर लगाइए. यह खटमलों को दूर रखने का बिल्कुल देसी और सस्ता उपाय है.

पुराने कपड़ों की सफाई जरूरी

गांवों में अक्सर पुराने बिस्तर और कपड़े सहेजकर रखे जाते हैं, लेकिन यही खटमलों का घर बन जाते हैं. समय-समय पर इन कपड़ों को धोकर धूप में सुखाएं और जरूरत हो तो उन्हें बदल दें.

खटमल से क्या नुकसान होता है?

खटमल कोई घातक बीमारी नहीं फैलाते, लेकिन इनका काटना शरीर पर लाल चकत्ते, खुजली और जलन पैदा कर सकता है. सबसे बड़ी दिक्कत होती है रात की नींद का बार-बार टूटना, जिससे मानसिक तनाव और चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह परेशानी और भी ज्यादा तकलीफदेह हो सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 Jul, 2025 | 09:11 AM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?