दिल्ली से मुंबई और यूपी-बिहार तक मॉनसून का असर, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई. दिन में तापमान 30°C है, लेकिन हवा में नमी के कारण यह 35°C जैसा महसूस हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 25 जुलाई से दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

नई दिल्ली | Published: 24 Jul, 2025 | 07:09 AM

देश के कई हिस्सों में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. कहीं ये बारिश राहत बनकर आई है तो कहीं आफत बन गई है. खेतों में हरियाली दिखने लगी है, लेकिन शहरों की सड़कों पर पानी भरा है, जिससे आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. आइए जानते हैं आज यानी 24 जुलाई 2025 को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल.

उत्तर प्रदेश: कहीं झमाझम बारिश तो कहीं अब भी गर्मी

उत्तर प्रदेश में मानसून ने दो रंग दिखाए हैं. एक तरफ पश्चिमी यूपी भीग रहा है, वहीं पूर्वी यूपी अब भी लू जैसी गर्मी से परेशान है. मेरठ में बीती रात 108.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मुजफ्फरनगर में 52 मिमी, शाहजहांपुर में 21.4 मिमी और झांसी में 5.1 मिमी बारिश हुई. कानपुर ग्रामीण भी 24.4 मिमी बारिश से भीगा.

मौसम विभाग ने ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी समेत 13 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR: आज हल्की बारिश, कल से मूसलाधार की तैयारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई. दिन में तापमान 30°C है, लेकिन हवा में नमी के कारण यह 35°C जैसा महसूस हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 25 जुलाई से दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव की समस्या बढ़ सकती है. हवा की रफ्तार 19 किमी/घंटा रहने की संभावना है.

बिहार: 12 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट

बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. खासतौर पर अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, बेगूसराय, जमुई, गया, भागलपुर जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री तक गिर सकता है. किसानों और आम जनता को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

हिमाचल प्रदेश: बारिश से टूटी जीवन की रफ्तार

हिमाचल में बारिश राहत नहीं, बल्कि चिंता बन गई है. लगातार बारिश से अब तक 385 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें कई नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. मंडी जिले में अकेले 252 सड़कें बंद हैं. भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है.

मुंबई: बारिश और हाईटाइड का दोहरा खतरा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार तीसरे दिन तेज बारिश हो रही है. शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. साथ ही समुद्र में 4.5 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की चेतावनी के चलते BMC ने 24 से 27 जुलाई तक हाईटाइड अलर्ट जारी किया है. लोगों को समुद्र के किनारे जाने से मना किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए और भारी बारिश की संभावना जताई है. हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.

दक्षिण भारत: मानसून की पूरी पकड़

केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाटी इलाकों में 24 और 25 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अगले 6-7 दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी अच्छी बारिश के आसार हैं.