जब भोलेनाथ खोलते हैं किस्मत के बंद दरवाजे! जानें आखिर क्यों इतना खास है सावन का अंतिम सोमवार

Sawan Somvar 2025: सावन का हर सोमवार पावन होता है, लेकिन आखिरी सोमवार में बस कुछ अलग ही बात होती है. श्रावण मास के पूरे व्रत, आराधना और श्रद्धा का सार समेटे आता है आखिरी सावन सोमवार. ये सिर्फ एक और व्रत का दिन नहीं, बल्कि वो शुभ अवसर है जब आपकी हर पूजा, हर प्रार्थना का फल मिलने का समय आता है. 2025 में ये खास दिन है 4 अगस्त, और इस दिन बन रहे हैं ऐसे दुर्लभ योग जो इसे बना रहे हैं और भी चमत्कारी. आइए जानें, क्यों आखिरी सोमवार कहलाता है सबसे ज्यादा फलदायी और विशेष.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 3 Aug, 2025 | 04:55 PM
Instagram
1 / 6सावन में जितने भी सोमवार व्रत रखे जाते हैं, उनका संपूर्ण फल भक्त को आखिरी सोमवार को मिलता है. यह दिन उस तपस्या और आस्था की पूर्णता का प्रतीक है. मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति पूरे सावन महीने में श्रद्धा से व्रत करता है, तो अंतिम सोमवार पर उसका संकल्प सिद्ध होता है.

सावन में जितने भी सोमवार व्रत रखे जाते हैं, उनका संपूर्ण फल भक्त को आखिरी सोमवार को मिलता है. यह दिन उस तपस्या और आस्था की पूर्णता का प्रतीक है. मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति पूरे सावन महीने में श्रद्धा से व्रत करता है, तो अंतिम सोमवार पर उसका संकल्प सिद्ध होता है.

2 / 64 अगस्त 2025 को आने वाले अंतिम सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग, और इंद्र योग. इसके साथ चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र से वृश्चिक राशि में रहेगा. ये सारे योग इस दिन की पूजा और व्रत को बेहद फलदायी बना देते हैं.

4 अगस्त 2025 को आने वाले अंतिम सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग, और इंद्र योग. इसके साथ चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र से वृश्चिक राशि में रहेगा. ये सारे योग इस दिन की पूजा और व्रत को बेहद फलदायी बना देते हैं.

3 / 6अंतिम सोमवार को रुद्राभिषेक, शिव पुराण पाठ, जलाभिषेक, और रात्रि जागरण करने से शिवजी अत्यधिक प्रसन्न होते हैं. यह दिन भक्तों के लिए शिव की विशेष कृपा पाने का अवसर माना जाता है.

अंतिम सोमवार को रुद्राभिषेक, शिव पुराण पाठ, जलाभिषेक, और रात्रि जागरण करने से शिवजी अत्यधिक प्रसन्न होते हैं. यह दिन भक्तों के लिए शिव की विशेष कृपा पाने का अवसर माना जाता है.

4 / 6कहा जाता है कि भक्त पूरे सावन भर जो व्रत और पूजा करते हैं, उनका असली फल उन्हें अंतिम सोमवार को ही प्राप्त होता है. यह सोमवार उस आस्था की परिणति है, जो पूरे महीने चली होती है.

कहा जाता है कि भक्त पूरे सावन भर जो व्रत और पूजा करते हैं, उनका असली फल उन्हें अंतिम सोमवार को ही प्राप्त होता है. यह सोमवार उस आस्था की परिणति है, जो पूरे महीने चली होती है.

5 / 6इस विशेष सोमवार को पूजा करने से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं, सुख-शांति का आगमन होता है और दुर्भाग्य का नाश होता है. इस दिन किए गए व्रत से जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं.

इस विशेष सोमवार को पूजा करने से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं, सुख-शांति का आगमन होता है और दुर्भाग्य का नाश होता है. इस दिन किए गए व्रत से जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं.

6 / 6सभी सावन सोमवारों में अंतिम सोमवार को धार्मिक और ज्योतिष दोनों दृष्टियों से सर्वोत्तम माना गया है. यह दिन आध्यात्मिक उन्नति और भाग्य जागरण के लिए अत्यंत उपयुक्त होता है.

सभी सावन सोमवारों में अंतिम सोमवार को धार्मिक और ज्योतिष दोनों दृष्टियों से सर्वोत्तम माना गया है. यह दिन आध्यात्मिक उन्नति और भाग्य जागरण के लिए अत्यंत उपयुक्त होता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 3 Aug, 2025 | 04:55 PM

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?