3000 रुपये का घी! सेहत के लिए वरदान या है बस ब्रांडेड धोखा? जवाब कर देगा हैरान

A2 Ghee: आजकल बाजार में A2 घी की चारों ओर चर्चा है. हर दूसरी कंपनी इसे देसी गायों के दूध से बना "सुपरफूड" बताकर बेच रही है. दावे किए जा रहे हैं कि यह पाचन में आसान है, इम्युनिटी बढ़ाता है और दिल के लिए फायदेमंद है. लेकिन सवाल उठता है क्या इन दावों के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक सच्चाई है या फिर ये सिर्फ़ आपके जेब ढीली करने वाली एक स्मार्ट मार्केटिंग रणनीति है? घी तो सदियों से भारतीय रसोई का हिस्सा रहा है, फिर A2 घी को इतना खास क्यों बना दिया गया? आइए जानते हैं इसकी हकीकत—तथ्यों, भ्रमों और बाज़ार की चालों के बीच की सच्चाई.

नोएडा | Published: 31 Jul, 2025 | 05:06 PM
1 / 63000 रुपये का घी! सेहत के लिए वरदान या है बस ब्रांडेड धोखा? जवाब कर देगा हैरान

कंपनियों का कहना है कि A2 घी A1 घी की तुलना में अधिक सुपाच्य है और शरीर में सूजन को कम करता है. लेकिन नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज के अनुसार, इस दावे को साबित करने वाले कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण अभी तक मौजूद नहीं हैं.

2 / 63000 रुपये का घी! सेहत के लिए वरदान या है बस ब्रांडेड धोखा? जवाब कर देगा हैरान

A2 प्रोटीन की बात करके कंपनियां प्रोडक्ट को हेल्दी बताने की कोशिश करती हैं, जबकि हकीकत यह है कि घी लगभग 99.5% फैट होता है. ऐसे में प्रोटीन की मौजूदगी नाम के बराबर होती है, जिससे A2 या A1 का फर्क सेहत पर असर नहीं डालता.

3 / 63000 रुपये का घी! सेहत के लिए वरदान या है बस ब्रांडेड धोखा? जवाब कर देगा हैरान

A2 लेबल लगाकर वही घी जो सामान्य तौर पर ₹600-₹1000 प्रति किलो मिलता है, ₹2000-₹3000 तक बेचा जा रहा है. विशेषज्ञ इसे सिर्फ लोगों को भ्रमित करने की रणनीति मानते हैं.

4 / 63000 रुपये का घी! सेहत के लिए वरदान या है बस ब्रांडेड धोखा? जवाब कर देगा हैरान

भारत की फूड सेफ्टी अथॉरिटी FSSAI ने A1 और A2 लेबलिंग को फूड सेफ्टी एक्ट, 2006 का उल्लंघन बताया था और कंपनियों को ऐसी लेबलिंग से मना किया था. हालांकि बाद में यह एडवाइजरी हटा ली गई, लेकिन ये भ्रम अभी भी कायम है.

5 / 63000 रुपये का घी! सेहत के लिए वरदान या है बस ब्रांडेड धोखा? जवाब कर देगा हैरान

कंपनियां पारंपरिक विधि और आयुर्वेदिक गुणों का हवाला देती हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि आयुर्वेदिक ग्रंथों में A2 घी को लेकर कोई स्पष्ट या खास उल्लेख नहीं है. यह दावा भी मार्केटिंग का हिस्सा हो सकता है.

6 / 63000 रुपये का घी! सेहत के लिए वरदान या है बस ब्रांडेड धोखा? जवाब कर देगा हैरान

चाहे वह A1 हो या A2, घी शरीर के लिए उपयोगी फैट और विटामिन A, D, E, K का स्रोत है. लेकिन अगर इसका सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए, तो यह मोटापा, कोलेस्ट्रॉल और हृदय संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है.