प्लास्टिक लहसुन खा रहे हैं आप? एक गलती से बिगड़ सकती है सेहत, ऐसे करें असली-नकली की पहचान!

Nakli Lehsun Ki Pehchan: आजकल बाजार में मिलने वाली हर चीज़ पर शक करना जरूरी हो गया है, क्योंकि मिलावटखोरी का जाल हमारे खाने-पीने की चीज़ों तक पहुंच चुका है. सब्जियों और मसालों में भी नकली उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे हैं और उनमें सबसे ज्यादा आम हो गया है नकली लहसुन. यह दिखने में तो असली जैसा लगता है, लेकिन सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे करें इसकी सही पहचान, ताकि आपकी सेहत बिल्कुल सुरक्षित बनी रहे.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 24 Jul, 2025 | 05:48 PM
1 / 6असली लहसुन की बाहरी त्वचा बहुत ही पतली और कागज़ जैसी होती है, जो हल्का सा मसलने पर आसानी से छिल जाती है. इसके विपरीत नकली लहसुन की त्वचा मोटी, खुरदरी और प्लास्टिक जैसी लगती है, जिससे उसे छीलने में दिक्कत होती है.

असली लहसुन की बाहरी त्वचा बहुत ही पतली और कागज़ जैसी होती है, जो हल्का सा मसलने पर आसानी से छिल जाती है. इसके विपरीत नकली लहसुन की त्वचा मोटी, खुरदरी और प्लास्टिक जैसी लगती है, जिससे उसे छीलने में दिक्कत होती है.

2 / 6असली लहसुन सफेद या हल्के ऑफ-व्हाइट रंग का होता है. नकली लहसुन में हल्के भूरे रंग की छाया या ब्लीचिंग के निशान नजर आते हैं. इसके अलावा उस पर भूरे या काले धब्बे भी हो सकते हैं, जो मिलावट का संकेत हैं.

असली लहसुन सफेद या हल्के ऑफ-व्हाइट रंग का होता है. नकली लहसुन में हल्के भूरे रंग की छाया या ब्लीचिंग के निशान नजर आते हैं. इसके अलावा उस पर भूरे या काले धब्बे भी हो सकते हैं, जो मिलावट का संकेत हैं.

3 / 6लहसुन की असली पहचान उसकी गंध से होती है. असली लहसुन में तेज, तीखी और झनझनाती हुई गंध आती है, जो नाक में चुभती है. वहीं नकली लहसुन में गंध या तो कम होती है या फिर बिल्कुल नहीं होती.

लहसुन की असली पहचान उसकी गंध से होती है. असली लहसुन में तेज, तीखी और झनझनाती हुई गंध आती है, जो नाक में चुभती है. वहीं नकली लहसुन में गंध या तो कम होती है या फिर बिल्कुल नहीं होती.

4 / 6असली लहसुन की कलियां ठोस होती हैं और एक-दूसरे से अच्छी तरह जुड़ी रहती हैं. नकली लहसुन की कलियां अक्सर ढीली और बिखरी हुई होती हैं. छूने पर उनकी मजबूती में भी फर्क महसूस होता है.

असली लहसुन की कलियां ठोस होती हैं और एक-दूसरे से अच्छी तरह जुड़ी रहती हैं. नकली लहसुन की कलियां अक्सर ढीली और बिखरी हुई होती हैं. छूने पर उनकी मजबूती में भी फर्क महसूस होता है.

5 / 6असली लहसुन की कलियां आसानी से नहीं टूटतीं और उन्हें हाथ से तोड़ने में थोड़ी ताकत लगती है. लेकिन नकली लहसुन बेहद नाजुक होता है और हल्का दबाव पड़ते ही टूट जाता है.

असली लहसुन की कलियां आसानी से नहीं टूटतीं और उन्हें हाथ से तोड़ने में थोड़ी ताकत लगती है. लेकिन नकली लहसुन बेहद नाजुक होता है और हल्का दबाव पड़ते ही टूट जाता है.

6 / 6एक आसान घरेलू तरीका यह है कि लहसुन की कुछ कलियों को एक गिलास पानी में डाल दें. असली लहसुन थोड़ी देर बाद पानी में डूब जाएगा, जबकि नकली लहसुन तैरने लगेगा क्योंकि उसमें वजन नहीं होता.

एक आसान घरेलू तरीका यह है कि लहसुन की कुछ कलियों को एक गिलास पानी में डाल दें. असली लहसुन थोड़ी देर बाद पानी में डूब जाएगा, जबकि नकली लहसुन तैरने लगेगा क्योंकि उसमें वजन नहीं होता.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?