बीमा एजेंट बनेंगी गांव की महिलाएं, LIC देगा ट्रेनिंग और कमाई का मौका, ऐसे करें आवेदन

बीमा सखी योजना खासतौर पर गांव की महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इसके तहत महिलाएं LIC एजेंट बन सकती हैं और बीमा बेचकर कमीशन और अन्य लाभ कमा सकती हैं. साथ ही उन्हें पहले तीन साल तक सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि (स्टाइपेंड) भी मिलेगा.

नई दिल्ली | Published: 22 Jul, 2025 | 03:48 PM

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर बीमा सखी योजना को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. इस योजना के तहत अब गांव की महिलाएं बीमा क्षेत्र में काम करके न सिर्फ सम्मान से कमाई कर सकेंगी, बल्कि गांव-गांव में बीमा की जानकारी भी फैला सकेंगी.

हाल ही में गोवा में आयोजित ‘अनुभूति’ सम्मेलन के दौरान LIC और ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया. इसका मकसद है-ग्रामीण महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार देना और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना.

क्या है बीमा सखी योजना?

बीमा सखी योजना खासतौर पर गांव की महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इसके तहत महिलाएं LIC एजेंट बन सकती हैं और बीमा बेचकर कमीशन और अन्य लाभ कमा सकती हैं. साथ ही उन्हें पहले तीन साल तक सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि (स्टाइपेंड) भी मिलेगा.

इस योजना के मुख्य लाभ

बीमा सखी योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं को भी बीमा की अहमियत समझाकर उन्हें सुरक्षित जीवन की राह दिखा सकेंगी. इस योजना के तहत केवल महिलाएं ही बीमा सखी बन सकती हैं. बीमा सखी को पहले साल 7,000 रुपये, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें एलआईसी एजेंट जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी, जैसे कमीशन, इन्सेंटिव और सरकारी पहचान.

बीमा सखी बनने वाली महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका सामाजिक नेटवर्क भी मजबूत होगा. यह योजना केंद्र सरकार की ग्रामीण आजीविका योजना DAY-NRLM से जुड़ी हुई है, जिससे महिलाओं को सरकारी समर्थन और मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा.

क्यों है यह योजना खास?

इस योजना से अब तक 2 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं. यह ना सिर्फ महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान और आत्मविश्वास भी देती है. बीमा सखी गांव की दूसरी महिलाओं को भी बीमा की जानकारी देती है और परिवारों को वित्तीय सुरक्षा देने में मदद करती है.

कौन नहीं बन सकता बीमा सखी?

LIC के मौजूदा या रिटायर्ड कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदार (जैसे पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, ससुराल वाले) इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं. साथ ही जो पहले LIC एजेंट रह चुके हैं और फिर से जुड़ना चाहते हैं, वो भी योजना से बाहर हैं.

कैसे करें आवेदन?

बीमा सखी बनने की प्रक्रिया बहुत आसान है:

  • LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-licindia.in/lic-s-bima-sakhi
  • बीमा सखी योजना के लिंक पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें- जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता और आधार नंबर.
  • फॉर्म सबमिट करें और आगे की जानकारी का इंतजार करें.