Tractor Servicing: जैसे कार और बाइक की नियमित सर्विसिंग जरूरी है, वैसे ही ट्रैक्टर को भी समय पर चेकअप चाहिए. हर 250 घंटे बाद इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और डीजल फिल्टर बदलना जरूरी है. ऐसा करने से इंजन स्मूथ चलता है और डीजल की खपत कम होती है.
Tractor Tyre Pressure: किसान अक्सर टायर प्रेशर को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कम या ज्यादा हवा से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. इसका सीधा असर डीजल की खपत पर होता है. हमेशा कंपनी द्वारा बताए गए प्रेशर पर ही टायरों में हवा भरें और हर काम से पहले जांच जरूर करें.
How To Increase Tractor Mileage: गलत गियर पर ट्रैक्टर चलाना इंजन पर अनचाहा बोझ डालता है. भारी काम जैसे जुताई में कम आरपीएम और ज्यादा टॉर्क देने वाले गियर का इस्तेमाल करना चाहिए. सही गियर न केवल डीजल बचाता है बल्कि ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस भी बेहतर बनाता है.
Tractor Fuel Saving Tips: खेत में थोड़ी देर रुकने के दौरान इंजन चालू छोड़ने की आदत से काफी डीजल बर्बाद होता है. अगर 5-10 मिनट से ज्यादा खड़ा रहना हो तो इंजन बंद करना ही बेहतर है. यह छोटी-सी सावधानी किसान की जेब पर बड़ा असर डाल सकती है.
Tractor Maintenance: ट्रैक्टर की क्षमता से भारी औजार जोड़ना इंजन पर अतिरिक्त दबाव डालता है और डीजल तेजी से खर्च होता है. हमेशा हल, कल्टीवेटर या अन्य औजार ट्रैक्टर की हॉर्सपावर के अनुसार ही चुनें. इससे ईंधन की बचत होगी और ट्रैक्टर लंबे समय तक बेहतर काम करेगा.
Tractor Maintenance Tips: खेत में बिना योजना के ट्रैक्टर चलाने से बेवजह चक्कर लगते हैं, जिससे डीजल और समय दोनों की बर्बादी होती है. काम शुरू करने से पहले पैटर्न तय करना और अनावश्यक घुमाव से बचना डीजल बचाने का आसान तरीका है.