देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अगस्त को पीएम किसान की 20वीं किस्त वाराणसी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे. इस बार केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेगी, जिससे 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि पहुंचेगी. लेकिन सरकार ने पीएम किसान के लिए पात्रता तय कर दी है. ऐसे में सीमांत और छोटी जोत वाले किसान ही केवल 20वीं किस्त का लाभ उठा पाएंगे.
ऐसे लोगों को मिलेगा 20वीं किस्त का लाभ
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- खेती योग्य जमीन का मालिक होना चाहिए
- लघु या सीमांत किसान होना चाहिए
- प्रति माह 10,000 रुपये या उससे अधिक पेंशन पाने वाला व्यक्ति नहीं होना चाहिए
- आयकर जमा नहीं किया होना चाहिए
- संस्थागत भूमिधारक नहीं होना चाहिए
इन किसानों को मिलेगा 20वीं किस्त का पैसा
साथ ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी जानकारी पोर्टल पर सही और अपडेटेड है. इसके लिए किसान का ई-केवाईसी, बैंक डिटेल्स और जमीन से जुड़े दस्तावेज अपडेट होना जरूरी है. साथ ही किसानों को सलाह दी जाती है कि वे pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट और अपना स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि किस्त मिलने में कोई रुकावट न हो.
पीएम किसान के लाभार्थियों को मिलते हैं साल में 6000 रुपये
केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इसके तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद दी जाती है. ये रकम तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. फरवरी 2025 तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं. आज पीएम मोदी 20वीं किस्त जारी करेंगे. खास बात यह है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में कुल 6,000 दिए जाते हैं. यह राशि हर 4 महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. खास बात यह है कि पीएम किसान की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए की गई है. इससे किसानों को काफी फायदा हुआ है.
पीएम किसान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने का कार्यक्रम देशभर में लाइव दिखाया जाएगा. गांवों में किसान इसे देख सकें, इसके लिए पंचायत भवनों और सामुदायिक केंद्रों पर टीवी या प्रोजेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि सभी लोग पीएम मोदी का संबोधन देख और सुन सकें.