देश में लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ आने से जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. उत्तर प्रदेश में उन्हीं राज्यों में से है जहां कई जिलों में बाढ़ आने से लोग परेशान हैं. बाढ़ का प्रभाव इतना तेज था कि कई लोगों के घर भी बाढ़ में बह गए. इस स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश में बाढ़ वाले इलाकों में बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा है कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बता दें कि, सीएम योगी ने अपने गोरखपुर के दौरे के दौरान शहर का हवाई निरीक्षण किया.
पहले से तैयारी करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने बताया कि पिछले साल गोरखपुर में बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण बाढ़ आ गई थी. इस साल जिले में बाढ़ तो नहीं आई है लेकिन जिले के कुछ इलाके ऐसे हैं जिनके बाढ़ में आने की आशंका है. उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इन इलाकों में बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारियां युद्धस्तर पर होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कही कि नदियों के जलस्तर की निगरानी करते हुए तटबंधों को सुरक्षित रखने से जुड़े कार्य लगातार होने चाहिए. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रभावित होने की दशा में उसकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
वरिष्ठ अधिकारी खुद करें निगरानी
सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को जिले की निगरानी खुद करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा है कि जिलों में किसी भी तरह से जलभराव न होने दें. लोगों की सुरक्षा और बिजली आपूर्ती भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जलभराव होने की स्थिति में तुरंत पंप सेट का इंतजाम किया जाए ताकि पानी को जल्द से जल्द निकाला जा सके. इन सबके साथ ही बाढ़ जैसे हालात होने पर पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था के साथ बाढ़ चौकियों, राहत केंद्रों और शिविरों का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए.
बेघरों को दिए जाएंगे नए मकान
सीएम योगी ने ये ऐलान किया है कि प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिन लोगों के घर बह गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नए घर दिए जाएंगे. साथ ही जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं उनका सर्वे करा कर किसानों को भी उचित मुआवजा दिया जाएगा. सीएम योगी की ये पहल बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत है. इसके साथ ही प्रभावित इलाके के लोगों के लिए सरकार की तरफ से नाश्ते और खाने-पीने के साथ-साथ राशन का भी इंतजाम किया गया है.
पशुओं के लिए भूसे-चारे की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की अध्यक्षता में बाढ़ तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में हुई. बैठक में औलख ने कहा कि दवाओं की किसी भी स्थिति में कमी न रहे, बड़ी नाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. पशुओं के लिए भूसा, चारा व उनके रहने के लिए स्थान की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए.