PM Kisan Samman Nidhi: अब तक 3.70 लाख करोड़ रुपये खाते में पहुंचे, किसानों के चेहरे खिले

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप मजबूत बनाने के लिए की गई है. इसके तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 18 Jun, 2025 | 06:32 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से अभी तक किस्त जारी करने को लेकर कोई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. फिर भी कहा जा रहा है कि जुलाई के अंत तक 20वीं किस्त जारी की जा सकती है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना के तहत अब तक 3.70 लाख करोड़ रुपये जारी कर चुके हैं. इससे 11 करोड़ किसान लाभांवित हुए हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप मजबूत बनाने के लिए की गई है. इसके तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं. अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है. 19वीं किस्त पीएम नोदी ने बिहार के भागलपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातें में 2000-2000 रुपये पहुंचे थे.

किसानों के लिए e-KYC है जरूरी

लेकिन 20वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. अगर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो योजना की अगली किस्त का पैसा रोका जा सकता है. आप pmkisan.gov.in पर जाकर खुद ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं. या फिर अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी शर्तें भी लगाई हैं. खेत के कागजों (भूमि रिकॉर्ड) में किसान का नाम होना चाहिए. ये दस्तावेज आपके राज्य की भूमि रिकॉर्ड प्रणाली में अपडेट होने चाहिए. कई राज्यों में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री सिस्टम में भी रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, तभी पीएम किसान योजना की राशि मिलती है.

कैसे करें eKYC अपडेट

  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद Farmers Corner सेक्शन में क्लिक करें.
  • फिर e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही तरीके से भरें.
  • उसके बाद, आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
  • OTP डालते ही आपका eKYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 18 Jun, 2025 | 05:38 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?