PM Kisan: क्या इन 4 वजहों से रूक गई आपकी 20वीं किस्त, सरकार ने कर दिया क्लियर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक सरकारी योजना है, जिसके तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 6 Aug, 2025 | 03:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त जारी की थी. तब 9.7 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर हुई. लेकिन इसके बावजूद भी कई किसानों का कहना है कि अभी तक उनके खाते में 20वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में किसान जानना चाहते हैं कि आखिर किन वजहों से पीएम किसान की 20वीं किस्त उनके खाते में नहीं पहुंची. तो आइए जानते हैं किन वजहों से लाभार्थियों की राशि उनके खातों में नहीं पहुंच पाई.

दरअसल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कुछ मामलों की पहचान की है, जो PM-Kisan के नियमों के तहत अपात्र हो सकते हैं. ऐसे मामलों में किसानों की किस्त अस्थाई रूप से रोक दी गई है. हालांकि, फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा नहीं होने के बाद राशि खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. खास बात यह है कि यह जानकारी PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है.

किन वजहों से रूक सकता है भुगतान

भूमि स्वामित्व से जुड़ी समस्या: अगर आपने 1 फरवरी 2019 के बाद खेती की जमीन खरीदी है, तो आप PM-Kisan योजना के लिए पात्र नहीं माने जाते.

परिवार के एक से ज्यादा सदस्य ले रहे हैं लाभ: अगर एक ही परिवार के पति-पत्नी या बच्चों के नाम पर अलग-अलग लाभ लिया जा रहा है, तो आपका मामला जांच के लिए रोक दिया जा सकता है.

गलत या दोहरी जानकारी: आधार नंबर, बैंक खाता या जमीन के रिकॉर्ड में किसी भी तरह की गलती या दोहराव होने पर किस्त अटक सकती है.

ई-केवाईसी (e-KYC) जरूरी है: PM-Kisan योजना में रजिस्टर्ड किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है.  बिना e-KYC के भुगतान नहीं मिलेगा.

पीएम किसान योजना के लिए कौन नहीं हैं पात्र?

  • PM-Kisan योजना का लाभ हर किसान को नहीं मिलता. सरकार ने कुछ उच्च आय वाले लोगों को इस योजना से बाहर रखा है.
  • संस्थागत भूमि धारक- कोई संगठन या संस्था जो खेती की जमीन की मालिक हैं, उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • संवैधानिक पदों पर रहे या अब भी हैं- जैसे राष्ट्रपति, राज्यपाल, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि.
  • मंत्री या जनप्रतिनिधि (अब या पहले)
  • केंद्र या राज्य के पूर्व या वर्तमान मंत्री, सांसद/विधायक, पार्षद आदि।
  • सरकारी अधिकारी या कर्मचारी (रिटायर्ड या काम कर रहे हों
  • केंद्र/राज्य सरकार, पीएसयू (PSU), सरकारी दफ्तर, नगर निगम आदि के अधिकारी
  • (Note: चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप D/मल्टी टास्किंग स्टाफ को छोड़कर)
  • ऐसे पेंशनधारी जिनकी मासिक पेंशन 10,000 या उससे ज्यादा है
  • जिन लोगों ने पिछले साल आयकर भरा है

क्या है पीएम कसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक सरकारी योजना है, जिसके तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. इस योजना को सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूस से मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है. इसके तहत अभी तक 20 किस्तें जारी की गई हैं. इससे देश के करोड़ों किसानों को फायदा हुआ है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 Aug, 2025 | 03:30 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%