16 सिलेंडर और ताकत का बेमिसाल नमूना, ये है दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर

बिग बड 747 पिछले 40 सालों से भी ज्यादा समय से अपनी बादशाही कायम रखे हुए है. इसकी भारी-भरकम बनावट को आज तक कोई भी दूसरा निर्माता चुनौती नहीं दे सका है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 14 Apr, 2025 | 11:14 AM

क्या आपने कभी सोचा है, ‘दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर कौन सा है?’ इसका जवाब है बिग बड 747, जिसे 16V-747 के नाम से भी जाना जाता है. यह विशालकाय ट्रैक्टर 1977 में हैवर, मोंटाना में खासतौर पर डिजाइन किया गया था और आज तक दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर का खिताब इसके नाम है.

भारी-भरकम बनावट

बिग बड 747 पिछले 40 सालों से भी ज्यादा समय से अपनी बादशाही कायम रखे हुए है. इसकी भारी-भरकम बनावट को आज तक कोई भी दूसरा निर्माता चुनौती नहीं दे सका है. इस ट्रैक्टर की लंबाई 8200 मिमी, चौड़ाई 6000 मिमी और ऊंचाई 4200 मिमी है. इसके हर टायर का डायमीटर भी 240 सेंटीमीटर है, जो इसे और भी खास बनाता है.

लेकिन बिग बड 747 सिर्फ आकार ही नहीं, बल्कि वजन और ताकत में भी सबसे आगे है. इसका खाली वजन 45.5 टन है. इसमें पावरफुल 16-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है, जो 1100 हॉर्सपावर की जबरदस्त ताकत देता है.

अब कहां है बिग बड 747?

आज यह विशाल ट्रैक्टर हार्टलैंड म्यूज़ियम, क्लेरियन (आयोवा, अमेरिका) में देखा जा सकता है. साल 2014 में इसे विलियम्स ब्रदर्स से एक खास समझौते के तहत यहां लाया गया था. म्यूजियम ने इस ऐतिहासिक ट्रैक्टर को सुरक्षित रखने के लिए साल 2013 में ही एक अलग शेड भी बनवा लिया था. अब यह ट्रैक्टर वहां आने वाले लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण बना हुआ है.

सबसे पावरफुल ट्रैक्टर

अगर हम दुनिया के सबसे पावरफुल ट्रैक्टर की बात करें तो उसका नाम – MeriCrusher MT-700 है. इस ट्रैक्टर को बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है.

MeriCrusher MT-700 की ताकत का राज, इसका दमदार 768 हॉर्सपावर वाला इंजन है. इस ट्रैक्टर में हाइड्रोस्टेटिक ट्रांसमिशन और इंडिपेंडेंट डबल-एक्शन बूम जैसी सुविधाएं हैं, जिससे यह प्रति हेक्टेयर बेहद कम ईंधन की खपत के साथ काम कर सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?