EIMA Agrimach 2025: दिल्ली में होने जा रहा है ट्रैक्टर और खेती से जुड़ी मशीनरी का सबसे बड़ा इवेंट, मिलेगी पूरी जानकारी
EIMA Agrimach News: खेतीबाड़ी से जुड़े लोगों के लिए बड़े काम की खबर है. 27-29 नवंबर तक दिल्ली में हो रही है एक बड़ी प्रदर्शनी जिसमें ट्रैक्टर, मशीनरी, खाद, बीज के अलावा Agriculture के हर फील्ड से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी मिलेगी.
EIMA Agrimach details: 27 से 29 नवंबर तक IARI पूसा के मेला ग्राउंड में 9th इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कॉन्फ्रेंस ऑन एग्री मशीनरी एंड इक्विपमेंट का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में देश की सभी बड़ी एग्री मशीनरी और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी हिस्सा ले रही हैं साथ ही इटली, जापान , आयरलैंड और पोलेंड के अलावा और देशों की ट्रैक्टर और एग्री मशीनरी बनाने वाली कंपनी अपने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाएंगी.
खेती उपकरणों, नए ट्रैक्टर पेश होंगे
इस प्रदर्शनी में हर तरह की खेती में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी के बारे में बताया जाएगा. साथ ही खेती के जिन टूल और उपकरणों से बदलाव आ रहा है उन उपकरणों को भी यहां दिखाया जाएगी. खेती से जुड़ी हर तरह की नई तकनीक, प्रोडक्ट, एग्री सर्विसिंग और साथ एग्री प्रोसेसिंग वाली मशीनरी की प्रदर्शनी भी यहां देखने को मिलेगी.
इस प्रदर्शनी में सोनालिका, मैसी, VST , Montra के अलावा और भी कई बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.
किसानों के लिए उपयोगी हर तरह के ट्रैक्टर, थ्रेशर, वीडर, ड्रोन, हैरो, टिलर के अलावा जितने तरह की एग्री मशीनरी है उनके नए मॉडल यहां देखने को मिलेंगे.इस प्रदर्शनी में कई ट्रैक्टर और टिलर बनाने वाली कंपनी अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
एग्री सर्विस से जुड़ी कंपनी देंगी जानकारी
इस प्रदर्शनी में क्रॉप मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स, इंश्योरेंस, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, क्रॉप प्रोसेसिंग के अलावा जो भी खेतीबाड़ी से जुड़ी सर्विंसिंग कंपनी हैं वो हिस्सा ले रही हैं . इस इवेंट में एग्रो प्रोसेसिंग की कंपनियां भी शामिल हैं जो हॉर्टीकल्चर, फ्रूट्स एंड वेजीटेबल प्रोसेसिंग , डेयरी , पोल्ट्री के बारे में बताएंगी. खेतीबाड़ी के बिजनेस से जुड़े लोग या किसान इस प्रदर्शनी में खाद, हर तरह के बीज , बायो पेस्टीसाइड्स और एग्रो केमिकल के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं.
इस इवेंट की और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://eimaagrimach.in/ पर जा सकते हैं. अगर इस इवेंट को विजिट करना चाहते हैं तो https://www.viablesoft.co/AGRIMACH2025VD/index.aspx
पर मांगी हुई जानकारी देकर विजिट कर सकते हैं.