पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लुधियाना के गांव ओटालां और लिबड़ा में किसानों से मिलने पहुंचे. बिना सरकारी दिखावे के, पेड़ की छांव में बैठकर खेती, बिजली, नहर, धान की बुवाई और शादियों में फिजूलखर्ची जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की. जानिए किसानों को क्या सलाह दी और सरकार ने अब तक क्या किया. पूरा वीडियो देखें और जानिए “रंगला पंजाब” की असली तस्वीर.