Choti Diwali Par Hanuman Pooja Ka Mahatva: आज यानी 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली मनाई जा रही है. इस दिन लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर मां लक्ष्मी को अपने घर पधारने के लिए आमंत्रित करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटी दिवाली पर भगवान हनुमान की पूजा करने का विशेष महत्व है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जी की पूजा करना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि आज के दिन क्या है हनुमान पूजा का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.
क्यों होती है हनुमान जी की पूजा
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि छोटी दिवाली पर हनुमान जी की पूजा करने से घर से हर तरह की नकारात्मक उर्जा दूर होती है. कहते हैं कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. आगे चलकर हनुमान जी के भक्ति भाव से शुश होकर प्रभु श्रीराम ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले हनुमान जी की पूजा किए जाने में आशीर्वाद दिया था. बस तभी से हिंदुओं के बीच छोटी दिवाली पर हनुमान जी की पूजा की परंपरा चली आ रही है.
सिंदूर अर्पित करने की परंपरा
पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है और छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी की शरीर पर सिंदूर अर्पित करने की भी परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि सिंदूर अर्पित करने से घर से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है. इसके साथ ही हनुमान जी को पान भी चढ़ाया जाता है. कहते हैं कि पान अर्पित करने से भक्तों को हनुमान जी की कृपा मिलती है और भगवान सदैव अपना आशीर्वाद भक्तों पर बना कर रखते हैं.
पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी की तिथि 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजकर 51 मिनट से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक रहेगी. लेकिन इस मुहूर्त के दौरान छोटी दिवाली की पूजा रात को ही की जाएगी जिसके लिए सबसे अच्छा मुहूर्त रात में 11 बजकर 41 मिनट से लेकर 20 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. इस समय हनुमान जी की आराधना करने से विशेष फल प्राप्त होता है.
तेल का दीपक जलाकर करें पूजा
छोटी दिवाली पर हनुमान जी की पूजा करते समय उनके सामने सरसों के तेल की दीया जलाना शुभ माना जाता है. दीप जलाने के बाद भगवान की आरती और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस तरह घर से सभी तरह के संकट और बाघाएं दूर होती हैं. ऐसा विश्वास है कि बजरंगबली अपने भक्तों को निर्भय और साहसी बनाते हैं, और उन्हें जीवन की कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति प्रदान करते .