Exit Polls में फिर से बिहार में एनडीए सरकार, महागठबंधन ने पोल्स को गलत बताया, कहा- 14 को सब साफ हो जाएगा

Bihar Chunav Exit Poll Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस बार दोनों चरण में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनता ने किसी एक खेमे को सत्ता की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया है. पोल्स में एनडीए गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. हालांकि, महागठबंधन ने पोल्स को गलत बताया है.

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 11 Nov, 2025 | 09:44 PM

Bihar Exit Poll 2025: बिहार में दोनों चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही एक्जिट पोल्स में एनडीए को बढ़त मिल रही है. हालांकि, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा है कि एक्जिट पोल्स को सटीक नतीजे नहीं हैं ये अनुमान है. असली नतीजे 14 नवंबर को आएंगे और तब सब साफ हो जाएगा. रिजल्ट का इंतजार करिए. वहीं, एनडीए गठबंधन के नेताओं ने एक्जिट पोल्स को सही बताया और बिहार की जनता को धन्यवाद दिया. बता दें कि 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और तभी चुनाव विजेताओं की घोषणा करेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस बार दोनों चरण में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनता ने किसी एक खेमे को सत्ता की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया है. अब तमाम टीवी चैनल्स और एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन पोल्स में एनडीए गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है.

जेडीयू ने कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री

जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता केसी त्यागी ने कहा कि ये चुनाव लालू यादव के कुशासन और नीतीश कुमार के सुशासन के बीच था. कभी वे(RJD) वोट चोरी की बात करते रहे, कभी EVM की, ये उनकी हताशा थी… हम दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे. नीतीश कुमार ही CM का चेहरा थे, हैं और रहेंगे.

एग्जिट पोल्स कभी सही नहीं रहे – महागठबंधन के नेता पप्पू यादव

इंडिया गठबंधन का हिस्सा और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एग्जिट पोल कब सही था? आप कह रहे हैं कि वोट बढ़ा है, लेकिन बढ़ा कहां है? मेरा मानना ​​है कि बिहार की जनता ने इंडिया महागठबंधन को वोट दिया है.

अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने एग्जिट पोल को गलत बताया

उत्तर प्रदेश में अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, “यह एग्जिट पोल गलत है. मैंने लोगों के बीच सभा की थी. लोगों ने भाजपा की सरकार को हटाने का मन बना लिया है. पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव हुआ था. हम इस फैसले पर हैं कि हमें कम से कम 175 सीटे मिलेंगी.”

MATRIZE-आईएएनएस का एक्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 90 सीटें

MATRIZE-आईएएनएस का एक्जिट पोल में NDA गठबंधन को 147-167 सीटें मिलती बताई गई हैं और महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा अन्य एक्जिट पोल आए हैं और सभी में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, असली तस्वीर 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही साफ होगी, जब वोटों की गिनती के बाद नतीजे आधिकारिक रूप से सामने आएंगे.

एग्जिट पोल में दलों को सीटें मिलने का अनुमान

bihar elections exit polls table

बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में सीटें मिलने का अनुमान.

चाणक्य STRATEGIES पोल में NDA को 138 सीटें

बिहार चुनाव को लेकर पांचवा एग्जिट पोल भी सामने आ आया है जिसमें एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीट मिलती दिख रही है.

पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए को 148 सीटें

पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 133-148 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन के खाते में 87-102 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जनसुराज को 0-2 सीटें तथा अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Nov, 2025 | 09:09 PM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?