घर में समृद्धि लाता है कृष्ण कमल का पौधा, जान लें उगाने का सही तरीका

कृष्ण कमल का पौधा अपनी सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता हैं. कहा जाता है कि इसका जिक्र महाभारत काल में भी किया गया है, साथ ही यह ब्रह्म, विष्णु, महेश का प्रतीक माना जाता है. इस पौधे को घर पर उगाना शुभ माना जाता है.

नोएडा | Updated On: 25 Jul, 2025 | 11:04 PM
1 / 7घर में समृद्धि लाता है कृष्ण कमल का पौधा, जान लें उगाने का सही तरीका

कृष्ण कमल को उगाने के लिए सबसे पहले आपको वह स्थान चुनना होगा, जहां इसे सूरज की 6-8 घंटे की रौशनी आसानी से मिल सके. इसलिए इसे घर के खुले हिस्से या बालकनी में लगाना ठीक रहेगा.

2 / 7घर में समृद्धि लाता है कृष्ण कमल का पौधा, जान लें उगाने का सही तरीका

पौधे के लिए मिट्टी में थोड़ी रेत और खाद मिला सकते हैं, ताकि मिट्टी हल्की हो जाए और पौधा तेजी से बढ़े. पौधे के लिए ऐसे गमले का इस्तेमाल करें, जिसमें पानी आसानी से निकल सके.

3 / 7घर में समृद्धि लाता है कृष्ण कमल का पौधा, जान लें उगाने का सही तरीका

कृष्ण कमल के बीजों से पौधा उगाना बहुत आसान है. सबसे पहले बीज को अच्छे से धोकर 2-3 हफ्ते के लिए पानी में भिगोकर रखें. फिर उन बीजों को मिट्टी में बोएं और हल्के हाथों से मिट्टी में दबाकर पानी दें.

4 / 7घर में समृद्धि लाता है कृष्ण कमल का पौधा, जान लें उगाने का सही तरीका

यह पौधा लता के रूप में उगता है, इसलिए इसे सहारे की आवश्यकता होती है. आप इसे बांस के खंभे या जाल पर चढ़ा सकते हैं ताकि यह बढ़ सके.

5 / 7घर में समृद्धि लाता है कृष्ण कमल का पौधा, जान लें उगाने का सही तरीका

पौधे में नियमित पानी की जरूरत होती है, लेकिन ध्यान रखें कि जलभराव न हो. मिट्टी हमेशा हल्की गीली रखें. साथ ही हर 15 दिन में थोड़ी जैविक खाद मिलाएं ताकि इसकी ग्रोथ तेजी से हो सके.

6 / 7घर में समृद्धि लाता है कृष्ण कमल का पौधा, जान लें उगाने का सही तरीका

पौधे को कीटों से बचाने के लिए समय-समय पर उसे जांचते रहें. अगर पौधे में कीड़े या कोई बीमारी दिखाई दे, तो प्राकृतिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें. यह पौधे को सुरक्षित रखने में मदद करता है.

7 / 7घर में समृद्धि लाता है कृष्ण कमल का पौधा, जान लें उगाने का सही तरीका

कृष्ण कमल के फूल आमतौर पर 2-3 महीने में खिल जाते हैं. इसके फूल आकार में बड़े होने के साथ हल्के नीला और बैंगनी रंग के होते है.

Published: 25 Jul, 2025 | 07:07 PM